हर दिन मेरी दुआओं में उसकी खैरियत का ज़िक्र है
न जाने क्यूं उस से दूर रह के बेचैनी है... फ़िक्र है
उसके साथ ज़िंदगी महकती जैसे इत्र है
हँसाती है... रुलाती है... उसकी कमी सताती है...
उसकी हसीन यादों में मेरी शामें खो जाती हैं
अमृत घुलता है कानों में जब हाल अपना वो सुनाती है
उसकी हँसी को सुन के तो ये बारिशें भी गाती हैं
मेरी जिंदगी उस से शुरू उसी पे खत्म हो जाती है-
Looking in her eyes, running my fingers through her hair...
I wonder where my worries are and where's my despair...
The fragrance of her body and the tightness of her hugs...
Are some of the world's most addictive drugs...
The feeling of holding her hands when she leans in my arms...
Pacifies all of my internal storms...
The depth of her eyes and the taste of her lips...
Makes me notice every beat that my heart skips...
Kissing her neck while caressing her thighs...
Gives me a million butterflies...
From watching sunsets to sunrise skies...
We're both searching for a land where there are no goodbyes...!!-
She's gradually becoming my happy place
Her smile and laugh feels like my solace
Ecstasy, is what I feel when I see her face
Finding her may be cuz of all my blessings, in one place
An eternity with her might still leave me longing for more days
Life is so much better with her when we together lose sense of time and space...
If I'm a deck of cards, she's the Ace!-
I'm done with sleepless nights full of yearning shallow cries,
I think that's enough for our stayin away price,
Now I wanna transform every moment into a lifetime of rejoice,
To daily go to bed with you and see the next sunrise,
To my dark field you bring a million fireflies,
My burning desire for you makes me feel like melting glacial ice,
I wanna see my image reflect in your deep black eyes,
I wanna hold you, see you, feel you, kiss you during your moans and cries,
Everytime I bid you a goodbye, a part of me dies,
I wish you could come with me to somewhere.... where there are no goodbyes!-
जिसकी हँसी से फूलों का खिलना शुरू होता है
जिसकी आवाज़ से रूह को जन्नत का दीदार होता है
जिसके रोने से सारा आसमान बरसता है
जिसकी गोद में सारा ब्रह्मांड बस्ता है
जिसके साथ को पाने के लिए खुदा भी तरसता है
उस पवित्र शख़्सियत को ये जहां माँ के दर्जे पर रखता है-
त्रिशूल धारी,
भस्म धारी,
सर्प धारी,
जटा धारी,
आदिशक्ति संग बने सर्वसम्पन्न अर्धनारी,
जटाओं में वेग भरके जिसने धरती पर गंगा तारी,
जिसके पूजन से दूर हो इस जीवन की विपदाएं सारी,
वो है सर्वव्यापी सर्वपूज्य सर्वज्ञानी भोले भंडारी।-
काश उस वक़्त मेरे दिल में डर के सिवा कुछ और होता....
काश उसे मेरी इस आदत का पाता होता...
के जब भी देखता उसे किसी और के साथ, मेरा दिल खूब रोता...
उसे हक़ीक़त में खो दिया सिर्फ खोने के डर से....
एक वो भी वक़्त था जब उसके खयाल लेकर निकलता था घर से....
और अब ये भी वक़्त है कि उसकी ख़्वाहिश लेके चलता हूँ....
अपने खुदा से ज़्यादा अब में उसे याद करता हूँ....
काश मेरे काँधे पर अब भी सर उसका होता....
काश अब भी उसकी खुशबू से मेरा दिन महकता होता....
काश अब भी उसकी आवाज़ का मेरे कानों में बसेरा होता....
काश उस वक़्त मेरे दिल में डर के सिवा कुछ और होता....-
अपनी माशूक़ा के साथ बिताए पलों में ही ज़िन्दगी को जीता हूँ मैं,
उसके बिन तनहाई में तो बस उम्र कटती है।-
चाँद को चाँदनी का गुरूर कहाँ,
मेरे महबूब से बढ़ कर कोई हूर कहाँ,
इश्क़ को तो यूँ ही बदनाम करते हैं लोग,
वरना इश्क़ में कोई मजबूर कहाँ।-
She was the water to his thirst of love...
Little did he know she was the queen of Mirages.-