गुणों से संपन्न और चेहरे से हसीन हो तुम
तुम्हें खुद नहीं पता कि कितनी बेहतरीन हो तुम
Wish you happy many many
returns of the day
Happy birthday my sweety 😍
🎂🎂🎂🎂-
Music lover 🎶and Krishna bhajan 🎸🎺🎧😜
My love on... read more
मां ,बाप से
बेटे को
अलग!
करने वाली
सिर्फ
स्त्री ही नहीं होती
उसमे
पूर्ण भागीदार
पति
भी होता है-
खिलती हुई बगिया उजाड़ देते हैं लोग
करके अपनी हवस पूरी ज़िन्दगी बिगाड़ देते हैं लोग-
रिश्तो में दूरियां तब आने लगती है जब हम
गलतफहमी में होने वाले सवालों के जवाब खुद ही तय कर लेते हैं-
जिसको
त्वचा का निखार
बढ़ाना हो
वो इस विधि का
उपयोग कर सकता है
boy and girl
दोनों पर ये विधि
लागू होती है
😂🤣😂🤣🤣🤣-
कोशिश बस इतनी
कि तुम कभी
खफा ना हो हमसे,
और जाना;
हसरत बस इतनी की,
उन सर्द रातों में.
तुम जुदा
ना हो हमसे ....!-
सौभाग्य ये मिल जाए मुझे बंध जाऊं प्रेम के नाम से
जैसे सिया पति राम है, वैसे मिल जाए राधिका श्याम से
-
आपके जीवन में खुशियां तमाम आएंगी
मेरी भी दुआएं आपके काम आएंगे .....🤗💞
happy birthday my sweet didu 😘🎂💞
-
जिंदगी को शान से जीना जरूरी नहीं होता
बल्कि सुकून से जीना जरूरी होता है.......!!-
दबे होते हैं दिल में बहुत से सवाल जिनका कोई जवाब नहीं होता
इसलिए बेवजह किसी को हार्ट अटैक नहीं होता .....!!-