Radhey Bokarowala   (Radheybokarowala✍️)
643 Followers · 1.4k Following

read more
Joined 3 June 2019


read more
Joined 3 June 2019
28 JAN 2022 AT 19:08

की,
कुछ यह फैसला आया है,उसकी ही शिकायत उससे करनी है,
काश एक बार वह मुझे गले लगाने की इजाजत दे....✍🏻— % &

-


28 JAN 2022 AT 0:03

कहानियों का सिलसिला अब थम रहा है,
इश्क हमारे बस में नहीं,
जो दो-चार बातें हुई है,मोहब्बत के दरम्यान,
उनसे अब हमारा कोई वास्ता नहीं....✍🏻— % &

-


26 JAN 2022 AT 8:31

यकीन मानो,
मोहब्बत में हम आपको ऐसी मौत नसीब देंगे कि,
अगले कुछ जन्मों तक आप मोहब्बत के नाम से "दहशत" में रहेंगे.....✍🏻

-


26 JAN 2022 AT 0:19

की,
उठकर खींची है किसी ने दहलीज सरहद पर,
यह सर्द हवाओं की तपिश है,
जो दुश्मन के शहर से आ रही है

-


24 JAN 2022 AT 22:18

मैं साजिशों से वाकिफ ना होता,
गर हमारे रिश्ते में कोई तीसरा ना होता.....✍🏻

-


23 JAN 2022 AT 9:45

ना जाने वह कौन सा गुनाह कर रहे हैं हम,
एक अनजान शख्स के लिए बे-मौत मर रहे हैं हम.....✍🏻

-


17 SEP 2020 AT 7:55

युगों युगों में एक युग आता है,
जो अपने अस्तित्व को दर्शाता है,
झूठ,मक्कारी,चोरी,दगाबाजी,फरेब,हर
तरफ पांव पसारे हैं,मगर इन सब से भी जो परे है,
वही इंसान कहलाता है....
ना दौलत चाहिए,ना धन चाहिए,
मुझे तो बस सुकून का अन्न चाहिए,
यहां सभी मेरे अपने हैं,किसी से कोई बैर नहीं,
मुझे तो सिर्फ तिरंगे वाला वह वतन चाहिए....✍🏻
Happy Birthday to
The Great leader of INDIA
#MR.PRIME MINISTER
MODI JI

-


20 JAN 2022 AT 11:13

जो अक्सर मुझसे ख्यालों की बातें करता था,
वही आज कहीं मुझसे ख्यालों में खो गया है,
समझ ना पाई जिस की इंतहा को मैं,
आज बेइंतहा उसका ख्याल आ रहा है,
रिश्तो में बंध गया जो मुझसे,
बेमतलब प्यार दिखा गया जो मुझपे,
वादों के मुताबिक आज उसका एक वादा याद आ रहा है,
न जाने क्यों मुझे वह इतना याद आ रहा है.....✍🏻

-


18 JAN 2022 AT 23:11

उनके लफ्जों से जुदा है कुछ मेरे अल्फाज,
खयालों में मुस्कुराने वालों की,खामोशियां चुभ रही है....✍🏻

-


18 JAN 2022 AT 16:08

एक मुकम्मल कहानी,
ख्वाबों में सजाया था,
परियों के देश को,
शहजादों का शौक था,
मोहब्बत बेशुमार था,
दोनों वफादार थे,
कमब्खत,
जिंदगी खिलाफ थी....

-


Fetching Radhey Bokarowala Quotes