इक दूजे के आलिंगन को प्रेमी आतुर रहते हैं
नयनों से नयनों में जब संबंध स्थापित करते हैं— % &-
RADHE SHYAM Tiwari
(राधेश्याम तिवारी)
73 Followers · 8 Following
ये वफा क्या है समझने के लिए
आइए मुझसे मुहब्बत कीजिए
~राधेश्याम तिवारी
आइए मुझसे मुहब्बत कीजिए
~राधेश्याम तिवारी
Joined 26 October 2018
1 DEC 2021 AT 21:27
4 AUG 2021 AT 22:01
समझ मुझको मुहब्बत की थी उतनी तो नहीं,फिर भी
मैं कहता था उसे अपना जिसे अपना वो कहती थी
-
6 JUL 2021 AT 22:50
हर किसी के लिए ये धड़क जाता है
है मेरा दिल बड़ा मादर-ए-बाख़ता-
1 JUL 2021 AT 21:17
थक गए एक दिन जिंदगी और मैं
बात करने लगे ख़ामुशी और मैं
देखकर सामने हूर के हुस्न को
लग गए काम पर शाइरी और मैं
काम सारे अधूरे मेरे रह गए
गहरे रिश्ते में हैं हड़बड़ी और मैं
जब तलक वो रही जिंदगी में मेरे
तब तलक साथ थे बेबसी और मैं
छोड़ कर रौशनी जा रही है मुझे
देखते रह गए तीरगी और मैं
उसने खाना को थाना कहा एक दिन
बस अलग हो गए तोतली और मैं-
27 JUN 2021 AT 21:14
ख़्वाब मुकम्मल होते हैं , ख़्वाबों में उनके आने से
हम मूरत बन जाते हैं , आगे उनके आ जाने से
उनको लगता है ऐसा , हम ताका झाकी करते हैं
अवलोकन करते हैं बस , इतना हक़ तो हम रखते हैं-
19 JUN 2021 AT 13:13
चाँद कहना उसे अच्छा नहीं है
सिर्फ़ मेरा है वो सबका नहीं है-