"Be stronger than your excuses."
-
Radha Rajput
3 Followers · 4 Following
Navodyan
Joined 23 September 2022
26 OCT 2022 AT 15:34
सात सालों के बंधन का वो , जिंदगी भर साथ निभाते हैं ।
घर से बिछड़ वह एक नया संसार बनाते हैं ,
सारी दुनिया से अच्छे उन्हे रिश्ते निभाने आते हैं ,
ऐसे ही थोडी ना वो navodyan कहलाते हैं ।
जात-पात, भेदभाव से ना उनके कुछ नाते है,
दोस्तों के साथ बैठकर एक ही थाली में खाना खाते हैं,
हमको नवोदय ने सिर्फ शिक्षा ही नहीं दी,
जिंदगी जीने का तरीका भी navodya ने सिखाया है,
चाहे teachers से कितना भी डाट खाए ,
या hostels मे कितनी भी परेशानी उठाए ,
जितनी भी मुश्किलें आए ,हर मुश्किल को हल कर जाते है,
बेशक नवोदय को आपस मे पिंजरा या कैदखाना कहे,
पर सबके सामने नवोदय को jannat ही बताते हैं,
ऐसे ही थोडी ना वो नवोदयान कहलाते हैं।।
-