Rachna K. Mukhiya....   (रचना Mukhiya....✍️)
215 Followers · 97 Following

M apse m apki or aap mujhse or srf mere liye ❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️
Joined 25 December 2020


M apse m apki or aap mujhse or srf mere liye ❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️
Joined 25 December 2020
3 MAY 2023 AT 0:39

जब हाथ से सब छूट जाएं तो
समाप्त की नहीं
नई शुरूआत की बात करनी चाहिए


यहीं जीवन हैं

-


3 MAY 2023 AT 0:27


❤️ .............मां..........❤️

सुना है मां से रिश्ता नौ महीने जायदे का होता है
फिर क्यूं बेटी के बिदाई के वक्त सबसे ज्यादा
मां का ही दिल रोता है,
नौ महीने रख कर अपने कोंख में .......
न जाने वो कितना दर्द सहती है....
के कितनी ताकतवर होती हैं वो मां
इतना दर्द सह कर बेटी जनती हैं
और उसे भी दूसरो को सौंप देती हैं ।







-


27 MAR 2023 AT 0:43

कुछ यूं असर है तेरा मुझपर
कि........तू रो कर
मेरी दुनिया मुर्झा दें
जो तू हस जाए तो
पूरी दुनिया मुस्करा दें

Masi loves you
बेटू.....❤️❤️

-


13 MAR 2023 AT 23:54

बाकी सब रिश्ते फीके पड़ जाते हैं
जब बच्चे प्यार से मां बुलाते हैं

☺️🤗🥰🤗🤗

-


26 FEB 2023 AT 20:27

अगर बीते हुए समय को भूलने की कोशिश की जाए तो
आने वाले भविष्य को संवरने में ज्यादा वक्त नहीं लगता है

-


26 FEB 2023 AT 5:04

इतना तो तय था कि
एक दिन हम ज़रूर टूटेंगे

पर इस क़दर छूटेंगे
ये सोचा न था

-


31 DEC 2022 AT 23:42

ये साल भी गुज़र रहा है
बिना तुझसे मिले

न जाने वो साल कब आएगा
जब हम भी मिल जायेंगे
बिना किसी शिक्वा गिले

-


3 DEC 2022 AT 17:09

ऐ जिंदगी...
तू मुझे अब कभी
रुला न पाएगा
क्योंकि ......
तू मुझे अब कभी
हंसता हुआ ना पाएगा
🥺🥺🥺🥺😭😭

-


3 DEC 2022 AT 17:04

वह लोग मुझे जिंदा देख ,,,,
अक्सर ताज़्जुब में रह जाते हैं।
जो मेरे मरने की दुआ ,,,,
हर वक्त मनाते हैं।
🤪🤪🤪

-


25 NOV 2022 AT 14:15

कभी कभार
ऐसा सोचती हूं

कि काश
ऐसा होता कि
मैं न होती

तो ये हालात न होते

तो कितना अच्छा होता l
😶😶😶😖😖😖

-


Fetching Rachna K. Mukhiya.... Quotes