कुछ ओढ़ रखा है ज़हन की आखों पर
वरना........
ये मेरा इश्क तेरे दीद का मोहताज ना होता।-
मेरे इश्क़ ने बस तीन गुनाह सारेआँ किये
तू , तेरा दिल, तेरी यादें सब मेरे नाम किये-
कर के वो मुझसे वादे.,
अक्सर भुला भी देता हैं....!!😍
~💠~
लापरवाह हैं बहुत .,
मगर दिल को लुभा देता है....!!
~💠~
अजब धूप-छांव सा
मिज़ाज है उसका.......!!
~💠~
दर्द भी देता है
मरहम भी लगा देता है.....!!😍-
मेरे पास..☺️
लफ़्ज़ नहीँ ...,
बातेँ नहीँ..
शिक़वे नहीँ ..,
शिकायतें नहीँ..
बस एक छोटी सी .....☺️
हसरत है ...
हर जन्म तुझे पाने की...!!
फ़रमाइश है ...
उम्रभर साथ निभाने की..!!
आरज़ू है ...
तुझसे पहले मैं रुखसत होऊँ..!!
ख्वाहिश है... तेरे
सीने क़ी 'धड़कन' बन जाने की ...!!-
कभी खुद को तन्हा नहीं महसूस किया ।।
हमारे इश्क को तेरी यादों से जिया मैने ।।
एक दूसरे में होने का अहसास ।।
उम्दा है अपने पन का आभास ।।-
लौंग कपूर की सी युति है हमारी तुम्हारी।
महफूज़ रखती हमारी रूह की हर क्यारी।-
तेरी यादों की महक महकाये
ऐसे मेरे मन उपवन को...!!
जैसे मृग-नाभि बसे कस्तूरी
महकाये रूह ए चमन को...!!-
स्पर्श वो नहीं ..
जिसने शरीर को पाया हो!
स्पर्श वो है!
जिसने आत्मा को गले लगाया हो!!-