Rachita Chauhan  
30 Followers · 66 Following

Joined 1 August 2020


Joined 1 August 2020
23 JAN 2022 AT 20:27

वो बिन कहे मेरे लफ्ज़ो को समझ लेता है
उसका ये इश्क़ मुझे सुकूं देता है।

-


6 JAN 2022 AT 23:35

मुलाकातें होती रहेंगी,
बस हर बार
बातें अधूरी छोड़ जाया करो।

-


5 JAN 2022 AT 22:21

यू बातों मे न उलझाया करो,
तुम्हारे इश्क़ को
तुम्हारी आखों में
अक्सर पढ़ लिया करते है हम।

-


9 OCT 2021 AT 23:35

अपना सब कुछ हार दिया है, मैंने उस पर।
उसे जीतने के अलावा
मेरे पास कुछ बाकी नहीं अब।

-


9 OCT 2021 AT 21:33

ये एक रात ,
बताने में काफी हो गई है।
मेरी हर रात अब उसके बिना अधूरी हो गई है ।

-


5 OCT 2021 AT 22:09

मेरी मोहब्बत को बस इतना मुकाम़ मिल जाए
मेरी हाथों की लकीरों में बस उसका नाम लिख जाए।

-


4 SEP 2021 AT 23:14

मोहब्बत हो तो ऐसी हो जो जिंदगी भर ही नहीं
कई जन्मों तक साथ निभा जाए।
वरना आने जाने वाले तो हजारों है।

-


4 SEP 2021 AT 22:50

जो तुम्हारा है वह तुम्हारा ही रहेगा और जो नहीं वह तुम्हारे पास आकर भी चला जाएगा बस तुम्हारा वही है जो तुम्हारे साथ हर मुश्किल में खड़ा हो आज कुछ कल कुछ और परसों कुछ और जो हर दिन एक जैसा वही तुम्हारा अपना है ।

-


27 AUG 2021 AT 22:22

उनसे मिलने की ख्वाहिश आज खुदा से ज़ाहिर की,
ओर खुदा ने हमें उनकी हाथों की
लकीरों में बख्श दिया।

-


27 AUG 2021 AT 11:27

मेरी नादानियों को दिल से ना लगाना
मेरी जैसी चाहत का समंदर कहीं और ना मिलेगा।
साया बनके चलूंगी तेरे साथ अगर दूर हुआ तो
इतना करीब कोई ना मिलेगा।

-


Fetching Rachita Chauhan Quotes