# rabzuu   (rabzuu)
13 Followers · 3 Following

Sabdo ke khel mai shamil hoon.
Joined 2 October 2019


Sabdo ke khel mai shamil hoon.
Joined 2 October 2019
27 JAN 2022 AT 1:04

।। कैसे यकीन दिलाउ तुम्हें,
अब तुम ही बता दो मुझे,
आज भी मुड़ कर देख नहीं पाया तुम्हें,
इश्क़ है तुमसे ये बात कैसे झुठलाऊ मैं अब ।।
:):— % &

-


26 JAN 2022 AT 2:47

।। जाने के बाद भी,
तुम हमेशा मेरे दिल मै रहोगी,
ये प्यार है,
या पागलपन,
सवाल हमेशा मेरे ज़ेहन मैं रहेगी ।।
:):— % &

-


25 JAN 2022 AT 13:49

।। तुम सिर्फ़ नाम की मेरी रहो,
किसी और की बाहों मै सोई रहो,
इससे अच्छा तुम किसी की भी रहो,
बस मेरी ना रहो ।।
:):

-


24 JAN 2022 AT 9:26

।। तुमसे बेशक मोहब्बत रहेगी ताउम्र ,
बस अब तेरे हां की उम्मीद नहीं रही ।।
:):

-


23 JAN 2022 AT 11:42

।। चांद तारो वाली बातें नहीं करनी अति मुझे,
ज़िंदगी भर का साथ रहेगा ये वादा कर सकता हूं,
बस तेरी हां से सब कुछ बदल सकता है,
वर्ना मेरा क्या है यूं ही जी लुंगा,
थोड़ा और मर मर के।।
:):

-


23 JAN 2022 AT 2:15

।। अक्सर आंसू पोंछ लेता हूं ख़ुद ही,
आप नहीं आओगे ये बात खुदसे खुदको समझा लेता हूं,
पता नहीं ये उम्मीद मैं क्यों बैठा हूं,
जबकि पता है कुछ दिनों बाद फिर कभी मुलाकात तो दूर बात तक नहीं होगी हमारी,
शायद ।।
:):

-


19 JAN 2022 AT 2:56

।। तुम खुद को जानते हो,
मैं खुद को जानता हूँ,
मेरा प्यार हमेशा तुम्हारे लिए रहेगा,
अभी नहीं बल्कि हमेशा ।।
:):

-


19 JAN 2022 AT 0:40

मुझे एहसास दिलाना नहीं आता,
यकीन केसे दिलाऊ,
सच मैं इश्क़ है ये बताऊ केसे तुमको अब।
:):

-


17 JAN 2022 AT 3:25

मेरी मोहब्बत भी कमाल की है,
मुझे ईश्क है,
और उम्मीद भी तुमसे है।
:):

-


15 JAN 2022 AT 3:20

आपकी अज्ञानता ने
मुझे कभी चोट नहीं पहुंचाई,
मेरी उम्मीदों ने किया।
:):

-


Fetching # rabzuu Quotes