।। कैसे यकीन दिलाउ तुम्हें,
अब तुम ही बता दो मुझे,
आज भी मुड़ कर देख नहीं पाया तुम्हें,
इश्क़ है तुमसे ये बात कैसे झुठलाऊ मैं अब ।।
:):— % &-
।। जाने के बाद भी,
तुम हमेशा मेरे दिल मै रहोगी,
ये प्यार है,
या पागलपन,
सवाल हमेशा मेरे ज़ेहन मैं रहेगी ।।
:):— % &-
।। तुम सिर्फ़ नाम की मेरी रहो,
किसी और की बाहों मै सोई रहो,
इससे अच्छा तुम किसी की भी रहो,
बस मेरी ना रहो ।।
:):-
।। तुमसे बेशक मोहब्बत रहेगी ताउम्र ,
बस अब तेरे हां की उम्मीद नहीं रही ।।
:):-
।। चांद तारो वाली बातें नहीं करनी अति मुझे,
ज़िंदगी भर का साथ रहेगा ये वादा कर सकता हूं,
बस तेरी हां से सब कुछ बदल सकता है,
वर्ना मेरा क्या है यूं ही जी लुंगा,
थोड़ा और मर मर के।।
:):-
।। अक्सर आंसू पोंछ लेता हूं ख़ुद ही,
आप नहीं आओगे ये बात खुदसे खुदको समझा लेता हूं,
पता नहीं ये उम्मीद मैं क्यों बैठा हूं,
जबकि पता है कुछ दिनों बाद फिर कभी मुलाकात तो दूर बात तक नहीं होगी हमारी,
शायद ।।
:):-
।। तुम खुद को जानते हो,
मैं खुद को जानता हूँ,
मेरा प्यार हमेशा तुम्हारे लिए रहेगा,
अभी नहीं बल्कि हमेशा ।।
:):-
मुझे एहसास दिलाना नहीं आता,
यकीन केसे दिलाऊ,
सच मैं इश्क़ है ये बताऊ केसे तुमको अब।
:):
-