बही फॉर्मूला दोबारा अपनाए..
किसी के यार को हंसा कर बारिश करबाए..
-
मुझे किसी की जरूरत का हिस्सा नहीं बनना ..
मुझे किसी के टाइम पास का किस्सा नहीं बनना..
मैं जेसी भी हूं,, बोरिंग,, पकाऊ,,
अपने लिए हूं मुझे ऐसे ही रहना ..
मुझे उनके जिस्मों की भूख बाला रिश्ता नहीं बनना...
मुझे.उनके जरूरत का हिस्सा नहीं बनना ..
-
एक ख्वाहिश है मेरी...
वो है जन्नत की..
और ये ख्वाहिश मुझे..
इस दुनियाँ में गुन्हाओं से बचाती है..-
ना जाने कैसे लोग फिर से मोहब्बत कर लेते है..
..मुर्शद
हमसे तो पहली मोहब्बत का गम ही नहीं भुलाया जाता..
-
अर्ज किया ..
फिलहाल तो अब हम प्यार के चक्कर में कभी नहीं पड़ेंगे..
और जिसने भी प्यार की बात की..
उससे हम खूब लड़ेंगे..😠😠-
अगर कोई आपसे कुछ ज्यादा उम्मीद करे ।
तो उसका दिल रखने की वजह
झूठी उम्मीदें दिलाने से अच्छा होता है
सच बोल कर साफ साफ मना कर देना..
-
मैने छोड़े है तेरे लिए..
में तुझसे रूठ कर तो जा रही मगर..
पर चाहती हूं की तू मुझ तक पहुंच जाए ..
मेरे कदमों के निशा से..-
बहाने ढूंढते है उनसे बात करने के...
ऐ मुर्शद...
उनकी याद हमे बहुत आती है ..
पर ये बात उन्हें बताना नहीं चाहते ..-
कास मेरे दिल पर मेरी हुकूमत चलती...
तो मुर्शद..
आज में उसकी यादों से बाहर होती..-
जो मिल जाए आसानी से. मोहब्बत..
वो मोहब्बत .. मोहब्बत नहीं लगती...
मुर्शद..
जो ना मिले मोहब्बत .
उसे खोने का मलाल...
ज़िंदगी भर रहता है..-