-
──(ღ)██████(ღ)(ღ)██████(ღ) ɪ'ʟʟ ɓє ƴσυʀ ѕɧα∂... read more
सिर्फ़ आँखें समझती हैं हाल-ए-दिल मेरा
मैं उदास होता हूँ तो वो रो देती हैं...!!-
नजदीक से मारा जाए तो तमाचे सा लगता है
नज़रअंदाज़ी का तीर वाक़ई ख़ंजर सा चुभता है...!!-
𝓼𝓪𝓻𝓬𝓪𝓼𝓶 :
𝓟𝓵𝓮𝓪𝓼𝓮 𝓪𝓬𝓬𝓮𝓹𝓽 𝓶𝔂 𝓪𝓹𝓸𝓵𝓸𝓰𝓲𝓮𝓼.
𝓘 𝓾𝓽𝓲𝓵𝓲𝔃𝓮 𝓶𝔂 𝓬𝓵𝓮𝓿𝓮𝓻 𝓼𝓮𝓷𝓼𝓮 𝓸𝓯 𝓱𝓾𝓶𝓸𝓻
𝓽𝓸 𝓬𝓸𝓷𝓬𝓮𝓪𝓵 𝓶𝔂 𝓲𝓷𝔀𝓪𝓻𝓭 𝓪𝓰𝓰𝓻𝓪𝓿𝓪𝓽𝓲𝓸𝓷.-
के जाओ भी अब जी लेंगे..
पर सच बताओ मजबूरी है क्या..
मुझे ये कहानी थोड़ी और लिखनी थी..
तुम्हारे हिसाब से पुरी है क्या...??
-
💔
वो किसी महंगे खिलौने जैसी थी...
मैं कोई गरीब सा बच्चा...
बस देखता ही रह गया...!!
-
मेरी तस्वीर को देखा तो
कहा लोगों ने
इसको जबरदस्ती हंसाया गया है !!— % &-
टूटे से कुछ ख्वाब
आंखों में भी सैलाब
खाली खाली से दिन रात
हर पल दिलाती है तेरी याद।।
अनसुना सा एक राज
दिल में छुपी एक जज़्बात
सूनी-सूनी सी एक राह
हर पल दिलाती है तेरी याद।।
अधुरी सी एक चाह
अनदेखा कोई घाव
रूठी-रूठी सी कोई आस
हर पल दिलाती है तेरी याद।।
गुजरा हुआ सारा लम्हा
तेरे जाने से है खफा
उसे क्या नहीं है पता
तु छोड़ गई है मुझको
मुझे कितना सताती है तेरी बात
हर पल दिलाती है तेरी याद।।
— % &-
एक फ़रिश्ते से कल यूँ ही मुलाक़ात हो गई
इत्तेफ़ाक़ देखिए वो हमारी रूह लेनें आया था।।— % &-
अंजान से शहर में खोया सा मैं
शायद इसे ही
तमाशा-ए-तक़दीर कहते होंगे।।— % &-