जूते और लोग अगर आपको तकलीफ़ दे रहे हैं,
तो वो आपके नाप के नहीं हैं।
उन्हें तुरंत छोड़ दो।-
हैं आप ईंट तो पत्थर जनाब हम भी हैं!!!
प्यार किससे करते हैं?
एक बार एक व्यक्ति अपनी नयी कार को बड़े प्यार से पॉलिश करके चमका रहा था। तभी उसकी 4 साल की बेटी पत्थर से कार पर कुछ लिखने लगी। कार पर खरोंच लगती देखकर पिता को इतना गुस्सा आया कि वह बेटी का हाथ जोर से मरोड़ देता है। इतनी जोर से कि बच्ची की उंगलियां टूट जाती हैं। बाद में अस्पताल में दर्द से कराह रही बेटी पूछती है- डैड मेरी उंगलियां कब ठीक होंगी? गलती पर पछता रहा पिता कोई जवाब नहीं दे पाता। वह वापस जाता है और कार पर लातें बरसाकर गुस्सा निकालता है। कुछ देर बाद उसकी नजर उसी खरोंच पर पड़ती है, जिसकी वजह से उसने बेटी का हाथ तोड़ा था। बेटी ने पत्थर से लिखा था- आई लव यू डैड।
सीख : गुस्से और प्यार की सीमा नहीं होती। याद रखें कि चीजें इस्तेमाल के लिए होती हैं और इंसान प्यार करने के लिए। लेकिन होता इससे उलट है। लोग चीजों से प्यार और लोगों को इस्तेमाल करते हैं।
-
Welcome to our 21st century
Where our phone
Are wirless
Cars are keyless
Cooking is fireless
Foods are fatless
Dresses are sleeveless
Youths are jobless
Tyres are tubeless
Leaders are shameless
Wives are fearless
Children are mannerles
Babies are fatherless
Relationship are meaningless
Feelings are heartless
Attitude is careless
Everything is becoming less
But still our hopes are endless
In fact, I'm speechless
If you don't share the msg
The msg is worthless!!
-
तुम्हें पता नहीं शायद; वो अपना ही घर जला रहा है
जो अपने घरवालों की शिकायते औरो को सुना रहा है-
Life Mei Sbko Ek Baar Pyaar Jarur Krna Chahiye
Kyuki Uss Se..
Ye Pta Chal Ske Ki Pyaar Kyu Nhi Krna Chahiye-
#Don't Judge #
Don't Judge Anyone
Because You Know Your
Name, But Not Their
Story. You See Their Smile
Not Their Pain.. — % &-
आसानी से टूट जाऊं वो इंसान थोड़ी हूँ,
और सबको पसंद आ जाऊं भगवान थोडी हूँ।-
कुछ रिश्ते किराये के मकान जैसे होते है
जितना मर्ज़ी सजा लो
कभी अपने नही होते।-
न कसूर इन लहरों का था
न कसूर उन तूफानों का था
हम बैठ ही लिये थे उस कश्ती में
नसीब में जिसको डूबना ही था-
"मैंने भी बदल दिए है जिंदगी के उसूल
अब जो याद करेगा.. सिर्फ वही याद रहेगा"-