हम आखरी सांस तक , यार तेरे
दिल पर सारे , इख्तियार तेरे..
तुम आओ तो नींद नहीं आती
नींद आए तो , सारे ख्वाब तेरे ..!!-
╔═══ஜ۩۞۩ஜ═══╗
दानव हूँ मैं ,भगवान नहीं
रावण हूँ मैं , राम नहीं.
╚═══ஜ۩۞۩ஜ═══╝
☣
🏥🅼🅴�... read more
कैसे बताऊं मैं तुम्हें
मेरे लिए तुम कोन हो..
कैसे बताऊं मैं तुम्हें
तुम धड़कनों का गीत हो
जीवन का संगीत हो...
तुम जिंदगी, तुम बंदगी, तुम रोशनी तुम ताज़गी
हर खुशी , प्यार हो , प्रीत हो , मनमीत हो...
आंखों में तुम , यादों में तुम,
नींदों में तुम , ख्वाबों में तुम...
तुम हो मेरी हर बात में
तुम हो मेरे हर दिन-रात में
तुम सुबह में, तुम साम में
तुम सोच में , तुम काम में...
मेरे लिए पाना भी तुम
मेरे लिए खोना भी तुम
मेरे लिए हंसना भी तुम
मेरे लिए रोना भी तुम
मेरे लिए जागना भी तुम
मेरे लिए सोना भी तुम....
जाऊं कहीं , देखूं कहीं
तुम हो वहां, तुम हो वहीं
कैसे बताऊं मैं तुम्हें
तुम बिन तो मैं कुछ भी नहीं..।।
-
प्रेम की पहचान अगर शादी से होती तो
रुक्मणि के स्थान पर आज राधा होती...!!🌸🌿-
सब्र रखते हैं , ये बड़े सब्र की बात हैं...
वरना तेरे इंतजार के लम्हे जानलेवा हैं....।-
परिस्थियां बदलती हैं परंतु प्रेम नहीं बदलता,
जैसे SHIV के जीवन में PARWATI का
स्थान नहीं बदलता ..!!-
Don't talk to me about loyalty.
I'm still keeping secrets for people who talk
shit about me.🫥-
Mαιɳ एक गहरे राज ƙι ƚɾh
तुझे छुपाना cԋαԋƚα ƚhα
Mαgαɾ कमबख्त ƚҽɾҽ
चहरे ƙҽ नूर ने ρυɾҽ
ज़माने ɱҽ शोर ƙɾ dιყα..!!
LOVE U 🌹😚
MĒRÏ JÂÂÑ ❤️-
उसका ख़्याल रखना महादेव ,
Jiska khyaal mujhe ,
Harr waqt aata hai..!!— % &-