राम राय ❤❤   (रामबाबू राय ✍)
83 Followers · 60 Following

read more
Joined 20 December 2019


read more
Joined 20 December 2019

मेरा तो गांव हैं ऐसा
इन्द्र का स्वर्ग हो जैसा

यहाॅं तो मौज हैं यारों
खुशियां रोज हैं यारों

खेत खलिहान यहां देखों
मौसम रोज नया देखों

चहकती चिड़िया आंगन में
बहती नदियाॅं बिन सावन में

खुले मैदान हैं आसमां जैसा
खेत खलिहान सागर जैसा

#दाल_संग_भात चलती हैं
सब्जी संग आचार मिलती हैं

तरूआ पापड़ चलती हैं
लिट्टी-चोखा तो घर-घर मिलती हैं

#बड़ा__ही__स्वाद__हैं__प्यारा
ये तो कुछ गांव की बात हैं यारों..!

-


17 NOV 2024 AT 18:39

छाया जबसे तेरा हैं नशा
ये दिल दिवाना हो गया

तेरा याराना हो गया
मैं वीराना हो गया

तेरा आवारा हो गया
अब मैं तो बेचारा हो गया

अरे मैं तो घायल हो गया
ये दिल मेरा पागल हो गया

कोई मुझे संभालो मेरे यारो
किसी को वैध को बुला दो

मैं अब रह नहीं सकता
कुछ कह नहीं सकता..!!

-


7 NOV 2024 AT 9:22

गांव-गांव हर घाट सजी हैं
नगर-नगर हर तालाब सजी हैं

मिथिला आंगन चमके ऐसी
मानो जैसे बारात लगी हैं

पहचान हमारे संस्कृति की हैं
करते सब इनकी बखान हैं

शब्दों से क्या बयां करूं मैं
ये आस्था अटूट विश्वास कि हैं

कौन अमिर कौन गरीब हैं यहां
जात-पात सब एक समान यहां हैं

गर्भ हमें अपने संस्कृति पावनपर्व पर
जहां मिलते आनंद लोक आस्था पर.!!

-


25 OCT 2024 AT 17:57

गरीब पर अत्याचार हो रहा
आमिर को देखा बीमार हो रहा

हो रहा मनमानी आज दुनिया में
मतलब के संसार हो रहा

तीस दिन की हमारी तनख्वाह
अठ्ठाईस दिन का रिचार्ज हो रहा

मौके पर सब चौक के लग रहे
बात से ज्यादा रिचार्ज करा रहे

अंधे-बहरे दुनिया में हैं गूंगे
बात-बात पर चेहरे हैं बदले

उनसे डरो जो हैं दुनिया के रखवाले
ऊपर बैठ देख रहे हैं सब लालें..!!

-


20 OCT 2024 AT 16:56

चढ़ा रंग सिंगर व्रत का
रौशन करता चांद हैं सबका

चांद से मांगा उपहार हो तुम
करवा चौथ का प्यार हो तुम

जीवन तुमसे बनती सतरंगी
मेरे जीवन अगवान हो तुम

आज तो हम फरियाद करेंगे
चांद से बात पुरी रात करेंगे

आज चांद की बात निराली
करवाचौथ आईं हैं प्यारी

मेरा तो एक श्रृंगार तुम हो
कार्तिक मास कृष्ण पक्ष की

घर आंगन उजियारा तुम से
मेरा तो त्योहार हो तुम..!!

-


12 OCT 2024 AT 23:56

मुझे दोस्ती का सारा नशा उतरता चला गया
मैं पहचाना नहीं और वह बदलता चला गया

वह दोस्ती झूठ की करता चला गया
मैं चेहरा पहचान नहीं वह बदलता चला गया

धीरे-धीरे मेरा जख्म बढ़ता चला गया
हर बात को वह मरहम लगाता चला गया

मैं हद से ज्यादा पुकारता चला गया
अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मैं मारता चला गया

मैं समझ ना पाया उन लोगों को
और रास्ते यूं ही मैं भटकता चला गया

दोस्ती अब समझ में आया मगर देर से
अब दोस्ती का नशा उतरता चला गया..!!

-


16 SEP 2024 AT 12:46

जो कर रहा हैं तुझ पर विश्वास
कभी छोड़ना मत उसका साथ

विश्वास लफ्ज़ संग जुड़ी रहती हैं
ना जाने कितनी बड़ी आस

तेरा मेरा कभी टूटे ना ये रिश्ता
और तुम कभी छोड़ना ना मेरा हाथ

तुम्हें अच्छाइयों पर विश्वास नहीं
बुराइयों पर चोट खाया करते हो

एक इंसान ही दूसरे इंसान की
समझ नहीं पाते उनकी बात

एक इंसान होकर दूसरे इंसान पर
तुम क्यों धोखा किया करते हो..!!

-


16 JUN 2024 AT 17:37

मुझे रख लो अपने दिल में
तेरी ही निशानी हूँ मैं

मेरा कोई और नहीं इस जहाँ में
एक तेरा ही दिवाना हूँ मैं

गर तुम देखती हो मुझको
मेरे दिल में बेचैनी-थरथराहट होता हैं

मैं ना देखूं तुम्हे
तो मेरा दिल में घबड़ाहट होता हैं

जब नजरें ताकती तुमको
तब मेरा अरमाॅं मचल जाता हैं

मुझे चाहने वाले कई मिले
दिल लगाने वाले कोई ना मिला..!!

-


8 APR 2024 AT 18:33

#खास_ना_सही
मुझे अपना बनाकर रूठ गई

#गर_मिले_फ़ुर्सत
तो एक नज़र इधर भी देख लेना..!!

-


2 NOV 2023 AT 11:33

जो देखा हैं तुम्हें वो तुम्हारा हो गया
आज का नर को देखा आवारा हो गय
रुख-ए-जालिम का मारा बेचारा हो गया

तेरी निगाहें का हैं ये जादू
तेरी किमत तो हैं बेकाबू
कम-बख़्त चैन वो ना पाये

सबको करदे इतना प्यारा
प्रभु तेरी रहमत के सहारे
दुनिया लगें अदभुत नजारा..!!

-


Fetching राम राय ❤❤ Quotes