राजपूत रणविजय सिंह   (अज्ञात)
605 Followers · 2.0k Following

RANVIJAY SINGH RAJPUT
Joined 17 May 2019


RANVIJAY SINGH RAJPUT
Joined 17 May 2019

अपने म्यार से नीचे मैं आने से रहा
शेर भूखा हो लेकिन घास खाने से रहा ..........

-



तुम्हारी DP में मेरा मन ऐसे खो जाता हैं
जैसे इतिहास की class में कोई बच्चा सो जाता हैं..

-



स्कूल छूट जाते हैं पर
इम्तेहान कहां खत्म होते हैं
🚶

-



Obesely Time is free
But you can't underestimate it values

-



इस साल न हो पुर-नम आँखे, इस साल न को खगोली हो, ટા સમ ના વિો વધને હટાવેટોરી છે. इस साल मुहब्बत की दुनिया में, दिल-दिमाग की आँखें हो, इस साल हमारे हाथों में आकाश चूमती पीखें से, ये साल अगर इतनी मुहलत दिलवा जाए तो अव है, ये साल अगर हमसे हम को मिलता जाए तो अच्छा है, वाहे दिल की बंजर घरती सागर मर आँसू पी आए, ये साल मंगर कुछ फूल नए खिलवा जाए तो अच्छा है, ये साल हमारी किस्मत में कुछ नए सितारे टॉकेगा, ये साल हमारी हिम्मत को कुछ नई नजर से ओकेगा, इस साल असर हम अम्बर से दुख की बदली को हटा सके तो मुमकिन है कि इसी साल हम सब में सूरज झाँकेगा....

-



नमन किया राणा ने हल्दीघाटी को रुक कर के
नमन किया राणा ने हल्दीघाटी को झुक कर के

राणा बोले होंगे , मेरी मिट्टी , तुमको नमन आज करता हुँ
तू मिट्टी स्वाभिमानी , तेरे चरण शिश धरता हुँ

तेरी गाथा आगे चल , सोते को यहाँ जगाएगी
तेरी मिट्टी का दुनिया , माथे से तिलक लगाएगी ।।

-



आखिर कैसे हो जाऊं तुम्हारी मोहब्बत में फना

मांगी थी नौकरी थमा दिया रिफाइंड नमक और चना

💔

-



मिला है साथ उसका तो ।
भला किस बात की चिंता ।।

-



बहुत समय पड़ा है
यहीं वहम सबसे बड़ा हैं ।।

-



काशी शब्दों का विषय नहीं है,
संवेदनाओं की सृष्टि है।
काशी वो है- जहां जागृति ही जीवन है!
काशी वो है- जहां मृत्यु भी मंगल है!
काशी वो है- जहां सत्य ही संस्कार है!
काशी वो है- जहां प्रेम ही परंपरा है

-


Fetching राजपूत रणविजय सिंह Quotes