फुर्सत किसे यहाँ अब हिनहिनाने की
आदत पड़ गई सबको दुम हिलाने की-
राजीव तनेजा
(राजीव तनेजा)
2.6k Followers · 58 Following
हास्य और व्यंग्य की दुनिया में आपका स्वागत है
Joined 6 December 2016
20 MAR 2023 AT 21:29
भूल जाओ तुम मुझे भला ऐसा कब मैंने चाहा था
तुमने कहा मायके जाऊँगी मैंने कहा बस आहा था
-
19 MAR 2023 AT 13:28
ऊँची दुकान इश्क की फ़ीके सब पकवान
भुगत चुके खुद ही सो बाँट रहे हम ज्ञान-
9 MAR 2023 AT 9:11
इस रंग बदलती दुनिया में अपना बुरा हाल है
कल पड़े थे नीले गुब्बारे आज पीठ हुई लाल है
-
8 MAR 2023 AT 11:10
सुबह से ना चाय मिली ना नाश्ता लंच भी हो रहा मिस है
टीवी देखने पर पता चला अरे आज तो महिला दिवस है-