राजीव कुमार जातुष्कर्ण   (Rajiv Kumar Sharma 'Jatu)
438 Followers · 408 Following

read more
Joined 11 January 2019


read more
Joined 11 January 2019

अच्छा होगा कल भी
अगर अच्छा है तेरा आज
अगर तेरा भाग्य आज बुरा है
कल भी नहीं मिलेगा ताज
अच्छा ओर बुरा सब मन में है
हर हाल और हर स्थिति में
स्वाभिमान और आत्म संतुष्टि है
तेरे प्रसन्न रहने का राज

-



भाई दूज है एक त्यौहार बेमिसाल
त्यौहार आता है यह जब तब
जब बीत जाता है पूरा एक साल
बहन भाई के तिलक करती है
लगाती है मस्तक पर सिंदूर लाल
भाई वचन देता है अपनी बहन को
शान में हुई गुस्ताखी अगर बहन की
पूरी तरह बिगाड़ देगा कसूरवार का हाल
भाई हर संभव संरक्षण करता है बहन का
दुनियादारी का नहीं होता उनके दरमियां जाल

भाई बहन के पावन त्यौहार भाई दूज की सभी
बहनो भाइयों को शुभकामनाएं

-



अधूरी आधी बात नहीं करते
हमेशा बात करो बहुत फुल
जितनी बात हो सिर्फ उतनी करो
रबड़ की तरह बात बहुत मत खींचो
बात को अनावश्यक रूप से मत करो पुल
झगड़े की बात पर हमेशा पानी डालो
मत कराओ किसी के बीच झगड़ा फुल

-



गोल्डन ऐरा के महान हास्य अभिनेता असरानी
दुनिया को छोड़कर अचानक चले गए
अच्छा मनोरंजन करते थे दर्शकों का आप
प्रशंसको को बहुत उदास करके चले गए
अनगिनत फिल्मों में आपने हास्य जादू बिखेरा
सभी को अपने हास्य का कायल बनाकर चले गए

महान हास्य अभिनेता असरानी जी की आत्मा को
भगवान शांति प्रदान करें व परिवार जनों को दुख
सहन करने की शक्ति दे l

-



जुनून हो काम का
इंसान बहुत थकता नहीं
जो व्यस्त रहे सदा काम में
अनर्थक बात कभी करता नहीं

-



अज्ञान रूपी अंधकार में
ज्ञान का दीपक जलाओ
दीपावली है त्यौहार अनूठा
दीपों के जगमग प्रकाश से
अज्ञान रूपी अंधकार भगाओ
अज्ञान है पापों का मूल
भक्ति रस में नित नहाओ

जय श्री राम शुभ दीपावली

-



Diwali is a festival of light
One who fights for Dharma
Reaches on the height

-



छोटी दीपावली है एक पावन त्यौहार
अयोध्या में बजरंगबली हनुमान के
श्री राम आगमन से पहले दीदार का
भगवान राम के आगमन की पूर्व सूचना
दी थी हनुमान ने अयोध्या वासियों को
अयोध्या वासियों ने घी के दीप जलाए थे
आगमन की खुशी में खुशी और प्यार के
मनाते हैं हिंदू दीपावली त्यौहार को हर वर्ष
क्योंकि इस दिन आए थे प्रभु श्री राम अयोध्या
बन कर देवता सद्भाव खुशी और बहार के

छोटी दीपावली की शुभकामनाओं के साथ

-



खामोशी नहीं बहुत अच्छी
जब सुनने वाले हजार हो
दुनिया है बहुत अच्छी
जब इंसान इंसान के बीच
परस्पर समझदारी का करार हो

-



दर्द होता है बडा पीड़ादायक
जिसका कभी कभी आर पार नहीं
जो इंसान अपना दर्द छुपाए
मेरे विचार से वह इंसान
कोई बहुत बड़ा होशियार नहीं
दर्द में चिल्लाता है इंसान
पर दर्द कम हो जाए
इंसान को ऐसा एतबार नहीं

-


Fetching राजीव कुमार जातुष्कर्ण Quotes