असल बात यह थी की
समय रहते अपनी क्षमताओं का
विकास नही कर पाते
तो सृजन की असीम सम्भावना को
हम खुद ही जिंदा दफ़न कर देते है.....-
https://humroohpublicat... read more
!! एक दीवाना था !!
तूमने प्यार में इतनी शर्त गिनवा दी की
मेरा जो प्यार था कही खो गया
तूमने प्यार करने के लिए
जो दायरे खड़े किए
उन दायरों के दर ओ दिवार में
मेरा मासूम नाजुक कोमल प्यार मर गया
तूमने नफरत से मेरे प्यार को बेवक़्त मौत दे दी
अब तूम कितना भी मुझे पुकारो
बार बार आवाज़ देकर बुलाओ
लेकिन अब मेरा प्यार
कभी दुबारा लौटकर नहीं आएगा
चाहे तुम लौटकर आओगे तो
हम जहां पहली बार मिले थे
उस जगह अब मेरी मज़ार
हमारे प्यार की
राह देखते हुए नज़र आएगी
मगर वो जो दीवाना था तुम्हारा
वो तो कब का मर चूका है.........
-
तूमसे मोहब्बत करके ख़ुद ही गुनहगार हो गए
वक़्त मिले कभी तो सबक वफ़ा के याद कर लेना-
माना की जिंदगी के सफ़र में
और भी मंज़िले मिलेंगी
मगर फासलों के रहनुमा
किस मोड़ पर गुमशुदा हो गए-
ये दोस्त ही तो है
जो जिंदगी को खुशनुमा
और सदाबहार बनाए रखते है
इसलिए तो कहते है
दोस्ती का नाम जिंदगी...-
माना की ये ख़याल अच्छा था की हम आप के थे मगर ये ख़्वाब की हम आप के है ये ख़्वाब ही रह गया सनम इस तरह ख़ुशी का एक लम्हा गुजर गया...
-
किसी की यादों में दफ़न होकर सिमट गई जिंदगी बनकर फकीरों की मजार गुजर रही जिंदगी कभी तो रात हमारी भी ख़बर ले...
-
डिअर जिंदगी हर मोड़ पर मिल ही जाती हो तूम
हर लम्हा जैसे तेरी यादों की बारात हैं अनसोचे सपने
अनजाने रास्तों पर अनकही मंज़िल पर अनदेखे लोगोँ से मिलकर
अनजानी कहानियाँ को अनसुने किस्सों में बाट देते हैं जैसे हसीन वादियों में अमलताश के फूलों की ख़ुशबू हवाओं में तेरे मेरे रिश्ते को अजनबी सफ़र पर कभी न मुक़्क़मल होनेवाली ख़्वाबों की ईदगाह में इबादत के लिए मुन्तज़िर दुवाओं की बेपनाह बेइंतहा इंतजार मे राह देखती रहती हैं.....-
खोया हूं मै तेरी यादों मे
मुस्कुराती हो तूम मेरी खामोशीयों में.....-