राजेश कुमार राय   (✍️राजेश कुमार राय)
1.3k Followers · 180 Following

read more
Joined 8 July 2018


read more
Joined 8 July 2018

रूठ जाते हैं जीस्त से कुछ थके हारे लोग !
कामयाबी को बस मंजिल समझते लोग ! !
चंद ठोकर में लुढ़ककर ढ़ेर होने वाले ,
किस्मत का रोना रोते चवन्नी भर के लोग !
जीवन के दर्शन का ककहरा जानते नहीं ,
सुने जाते हैं सदा जो मंच आसीन लोग !
बरबादियों का रोना हर दूसरा है गा रहा ,
खुद से खुशी है बांटें बचे कम हैं चंद लोग !
आतश फिजा है बस आधुनियत की ओर,
जीते हैं जिंदगी तो बस साधारणीय लोग !
सिगरेट के धुंवे से गम को उड़ाते लोग !
होते हैं आसमानी उम्र 40वें पर लोग !!

-



दर्द धोखा है फ़कत आँखों का ,
जिंदगी जश्न है मनाते चलिये !

-



मेरा हर बार रूठना और तुम्हारा हर बार मनाना ,
उफ़्फ़ ! खुदाया ने मेरी किस्मत भी बुलंद लिखी है !— % &

-



शिकायती लफ्ज लेकर ये दुनिया घूमती तो है ,
मेंरे जेहन की रुसवाई कहो किसको सुनाऊँ ?

-



ख़ुलूस -ए- दिल बनाये रखिये ,
तोहमत लाख उठने दीजिये !
मिज़ाजे आतिशें-फिशां रखकर ,
फ़िजा में राख उड़ने दीजिये !!

-



बहुत दिनों बाद इधर पधारें हैं हम, हमको तनिकियो नहीं कुछो बुझा रहा

-




न जाने कैसे उनका दिल टूट जाता है ,
बातों बातों में ही साथ छूट जाता है !
एक हम हैं जिसे सदियां हुईं खफा हुवे ,
मेरा मेहबूब है हर वक्त रूठ जाता है !

-



हमें गुमनाम रहने दो
हमसे पहचान ना करो !
जिंदगी मुश्किल है पर
तुम आसान ना करो !
कलंक रहने दो हमपर
इसे सरेआम ना करो !
इश्क की क्लास का
कोई इम्तिहान ना करो !
सांसें छोड़ जाएं रूह
ऐसा इंतेजाम ना करो !

-



उनका याद आना कुछ इस तरहा से है ,
हर साँस की लड़ी में ज्यूँ समाए हुवे हों !

-



एक बार उलझी तो उलझ ही जाती है ,
ये जिंदगी है जनाब पटरी कहाँ पाती है !

-


Fetching राजेश कुमार राय Quotes