मैं बस तुमसे इतना कहना चाहता हूँ,
मैं बस तुम्हारा ज़न मुरीद रहना चाहता हूँ।-
हम जब भी उनसे मिलते हैं हमे तो बार बार होता हैं,
इसलिए... read more
तेरे इश्क में मन वियोगी हुआ है,
तेरे इश्क में मन का ये रोगी हुआ है,
तेरा इश्क ही है दुआ और दवा भी,
तेरे इश्क से ही मन निरोगी हुआ है।-
ना राधा श्याम बिना अधूरी है ना श्याम राधा बिना,
किस्मत में मिलना कही और लिखा था,
इसलिए कृष्ण ने रुक्मणि को और राधा ने अन्य को चुना।
राजेन्द्र कुमार।
-
तुम्हारे लबों से किसी और का जिक्र होना,
ना जाने क्यों मुझे रूआंसा कर जाता है।-
कसूर तुम्हारा नही हमारा है,
हमारी चाहत ही कुछ इतनी है तुम्हारे लिए,
की तुम्हे अपनी खूबसूरती पर गरूर आ गया।-
वो मुझे छोड़ कर कुछ ऐसे हैरान कर रहे है,
तोड़ कर मेरा दिल अपना घर वीरान कर रहे है।-
प्रेम इतना विस्तृत है कि कोई भी इसका आरंभ और अंत नही जानता,
फिर भी इस दुनिया के लोगो ने इसे तीन शब्द, जिस्म और एक बंद कमरे के इर्दगिर्द ही बांध रखा है।-
कुछ भी हमेशा तो नही होगा,
एक दिन तू सब कुछ खो देगा,
जिसे पा कर तू आज मुस्कुरा रहा है,
कल उसी को खो कर देखना रो देगा।-
ख़ामोश आईने ने बयान की सच्चाई,
इंसान को इंसान की पहचान कराई,
नकाब पहन जो घूम रही है दुनिया सारी,
नकाब उतार इंसान के अलसी सूरत दिखलाई।-