राहुल शर्मा  
29 Followers · 10 Following

Joined 5 June 2018


Joined 5 June 2018

आराम करने की कोई उम्र नहीं होती,
काम छोड़ने का कोई वक्त नहीं होता

जिंदगी जब तक है काम कर ले प्यारे,
मरने के बाद कोई काम नहीं होता...।।

-


13 OCT 2022 AT 19:44

शबनम बेकरार है

प्यार का एहसास है
और तुम्हारा साथ है...।।

-


12 OCT 2022 AT 10:16

ख्वाहिशों का समंदर है जिंदगी,

डूबकर ही यहां तैरना सीखा जाता है।।

-


12 OCT 2022 AT 10:02

चेहरा वही रहता है, बस भाव बदल जाते है,
किसी के मिलने से, एहसास बदल जाते है

यूं तो चलते है अकेले भी, लोग इस जहान में,
पर किसी के साथ से, सफर सुहाने हो जाते है... 😊।।

-


12 JUL 2022 AT 23:20

तुम्हारी बंशी की धुन पर मैं, खुद ही खींची आती हूं
ये क्या धुन बजाते हो कान्हा, मैं खुद को न रोक पाती हूं

ये यमुना की पावन लहरें, तुमको सुनकर रुक जाती है
बहती हुई हवाएं भी, तुम तक आकर थम जाती है

तुमको सुनकर जाने क्यों, एक अजीब सा सुकून मिलता है
ये कौन सा राग बजाते हो कान्हा, जो किसी और से न कभी बजता है

हे राधे ये तुम सा है, तुम्हारे अंदर ही ये बसता है
ये राग तुमसे ही बनता है, तुम पर ही खत्म ये होता है

तेरी याद जब भी मुझे आती है, ये राग खुद ही बज जाता है
मेरे ह्रदय से निकाल ये, तेरे ह्रदय तक पहुंच जाता है

ये सारी सृष्टि इस राग का, अमृतपान कर जाती है
तेरे होने के कारण ही, मेरी वंशी बज पाती है

जो तू न हो पास मेरे, बंसी बजाना छोड़ दूंगा,
तुझसे ही मेरा हर राग है राधे, तुझ बिन जीना छोड़ दूंगा... ❤️।।

-


12 JUL 2022 AT 22:16

मेरी आंखों में चमक देती है
तेरी नन्ही उंगलियां,
खुशियों से भर देती है
तेरी मुस्कान देख मैं,
हर परेशानी भूल जाता हूं
तेरे पास होकर मैं,😊
जिन्दगी में सुकून पाता हूं।।

-


12 JUL 2022 AT 16:03

हौसला रख मेरे दोस्त,
तूफान बस कुछ पल का है

न हो तू निराश अब,
अगला कदम मंजिल का है

-


11 JUL 2022 AT 18:16

अतीत को अलग रखो, आज नई शुरुआत करो
गलतियों से सीख लो, सफलता का आभार करो

जो बीत गया, उसे जाने दो,
लौटने की तुम, न फरियाद करो

हर पल, कुछ नया लाता है,
उस पल का तुम, सम्मान करो

जो अटके रह गए, गुजरे कल में तो,
आज भी बिगड़ता जायेगा

मान–सम्मान, इज्जत–दौलत,
सब खत्म हो जायेगा

कदमों को तुम, थोड़ा आगे रखो
आज का तुम, ऐतवार करो

जो बीत गया, उसे अलग रखो
आज नई शुरुआत करो...😊।।

-


10 JUL 2022 AT 22:43

रोशनी राहें दिखाती है, पर चलना गलतियां सिखाती हैं
सीखते हुए गलतियां अक्सर, हमसे हो ही जाती है

गिरता है हर कोई अक्सर, जीवन की इन राहों पर
पर जो उठता है जल्दी, सफलता उसे मिल ही जाती है

तू न डरना इन घावों से, जो गिरने से लग जाते है
ये घाव ही है जो तुझको, बेहतर बनाकर जाते है

बढ़ता रह तू राह पर, काटों को भी तू अपना बना
घाव तुझको निखारेंगे, तू घावों को अपना बना

संयम रख, थोड़ा आगे चल, मंजिल तुझे मिल जायेगी
जो सुनेगा तू दूसरों की तो, मेहनत बर्बाद हो जायेगी...😊।।

-



चलती हुई हवाएं, लाती है एक महक
होती है जिनके पास, यादों का चहक

छूती है जब वो चहरे को, कुछ महसूस करवा जाती है
तेरी उंगलियों का, एहसास दे जाती है

मेरी आंखों को छूकर वो, कुछ सुकून सा दे जाती है
तेरे होटों की लखीरे, मेरी पलकों पर बना जाती है

ये हवाएं मुझसे, बहुत कुछ कह जाती है
मेरे कानों में तेरी, पायल छनका जाती है

तेरे दूर होने पर भी मुझको, तेरा स्पर्श दे जाती है
तेरे गीले बालों की खुशबू, मुझ तक पहुंचाती है

छूकर मुझे ये हवाएं,तुझसे मिला जाती है
दुनिया की दूरी को, एक पल में मिटा जाती है... 😊।।

-


Fetching राहुल शर्मा Quotes