कीमत पानी की नहीं, प्यास की होती हैं,
कीमत मौत की नही, साँस की होती हैं,
प्यार तो बहुत करते हैं, दुनिया में…
कीमत प्यार की नही, विश्वास की होती हैं।-
लहंगा...
कैसे मान लू की शादी तुम्हारे मर्ज़ी के खिलाफ हुई है 🥺
क्योंकि मैंने भी देखा था लहंगा और सात फेरें लेने वाला तुम्हारी पसंद के थे 😔😒-
लोग कहते हैं कि तू अब भी ख़फ़ा है मुझ से...
तेरी आँखों ने तो कुछ और कहा है मुझ से...-
लकीरें देखकर हाथों की...
फ़कीर ने कहा,तड़पकर मरोगे...!
मैं मुस्कुराकर बोला...
मर तो जाऊँगा न...!!🥀🥀-
तस्वीर...
आज थोड़ा प्यार जता दूं क्या
तुम मेरी हो सबको बता दूं क्या 😍
तेरी कलाई जो पकड़ लूं मैं
हाय मेरी जान गवा दूं क्या ☺️
मेरा कमरा बहुत उदास सा है
तेरी एक तस्वीर लगा दूं क्या 😒
तुझे लिखने में दिन चला गया
सोचने में रात बिता दूं क्या 🥰😇
तुम्हारे इंतजार में बैठा हूं पलके बिछाए
नही आओगी तो बता दो
अपनी सांसें रोक दूं क्या.
▭▬▭▬▭▬▭▬▭▬▭▬▭▬▭-
इत्तेफाक से, इत्तेफाक का...
यूँ इत्तेफाक हो जाना......
होठों को संभाले रखना...
आंखों का गुस्ताख हो जाना...
सर्द शामें, चुप से तुम....
यूहीं धड़कनों का बेबाक हो जाना...
सिरहाने तुम्हारे बैठना....
और इश्क का आगाज हो जाना...❤️💝
-
“ कुछ लोगों को ऊंचाई पर पहुँचने
की इतनी जल्दी होती है कि
वो छोटे लोगो का हाथ पकड़ने कि बजाए
बड़े लोगो के पांव पकड़ना पसंद करते है!”😕❣️-
❛भरी बरसात में उड़ के दिखा ऐ माहिर परिंदे,
आसमान खुला हो तो तिनके भी सफर किया करते हैं !!❜❣️-
तुम संग बीते वक्त का मैं कोई हिसाब नहीं रखता;
मैं बस लम्हे जीता हूं इसके आगे कोई ख्वाब नहीं रखता।
इश्क का जिसको ख्वाब आ जाता है...!
समझो उसका वक़्त खराब आ जाता है...!!
महबूब आये या न आये...!!!
पर तारे गिनने का हिसाब आ जाता है...!!!-