फायदा बा ना दूरी में बात करी भोजपुरी में
पढ़ी-लिखी कौनो भाषा लेकिन बात करी भोजपुरी में-
अल्फाजों के लेखन।
write my thoughts .✍️
Allahabad university.🙏
Proud of bihar💪💪
... read more
No hurt feelings.
Main galtiya itna kiya hu
Ki mafi nahi manguga.
Na hi mauka manguga.
Tumhe jana hai tha
To maine roka v nhi.
Mai
Bas akela pad jauga na
Yahi soch ke thoda dar lg rha hai.
Do aashu aa rhe hai.
....baki...
No hurt feelings-
आज भी रात हुआ करती है,
रातों की ख्वाबों में मुलाकात हुआ करती है।
इक अरसा हो गया तुझसे मिले हुए,
अब रोज मुलाकाते नहीं होती।
तेरी तस्वीर से बाते हुआ करतीं है,
जब कभी सफ़र में निकलती हूं तो,
तू नहीं तेरी यादे साथ हुआ करती हैं।
जब किसी से बात होती हैं, उन बातो में तेरी जिक्र हुआ करती है।
अब तू साथ नहीं पर तेरे साथ बिताए लम्हे साथ हुआ करती हैं
इन शहरों की भीड़ में अब तन्हाइयां साथ हुआ करती है,
जब जब मेरे आंखो में सावन आता है, मेरे शहरों में भी बरसात हुआ करती है।।।।।। Rit-
कुछ इस तरह का है हमारा प्यार
हम बिछर गए... वो किसी और शहर में और
मैं किसी और! पर दिल के करीब आज भी हैं
हम मिलते नहीं रोज रोज.... पर ख्वाबो में
हर रोज ही मिला करते हैं
हम नहीं जानते हम लोग की मुलाकात कब
होगी..... पर हर वक्त मिलने के लिए एक
दूसरे से पूछना....कुछ इस तरह का है हमारा
प्यार!
"हमारा दिल कहता है
ये जो मिलने की तलब है, बिछरने का गम
एक दूसरे में खोये हैं हम... दो जिस्म एक
रूह बन चुके हम... शायद इस कायनात को
भी
हम दो दिलों को मिलने का इंतज़ार हैं...
इसलिए इतने दूर रह के भी आज हम साथ
है!-
अरे पागल।
बोल देती हूं कभी कभी गुस्से में कि छोड़ दो मुझे , मगर मेरे बाबू तुम्हे छोड़ना मेरे बस में नहीं। नराज न हुआ करो मेरे गुस्से से ये गुस्सा तो तुम्हारे लिए हैं और गुस्से के पीछे का प्यार भी तुम्हारे लिए। हम दोनों की प्यार की शुरुआत भी तो गुस्से से हुई थी फ़िर मैं कैसे गुस्से को छोड़ दू .....मुझे याद है आज भी वो दिन जब तुम मिले थे उस गली में और मुझसे कहा था, ये लो मेरा नंबर मुझसे बात करना तब भी मै गुस्से में तुम्हें एक थप्पड़ मारने को बोली थी पर मेरा हाथ न उठा। फिर भी तुम बिना कुछ बोले मुस्कुरा के चलें गए। शायद उसी वक्त मुझे समझ आ गया था कि मेरा गुस्सा तुम बरदास करोगे। आशिक़ तो उस वक्त भी मेरे थे पर तुमसे उस दिन देख के कुछ अलग ही महसूस हुआ पर मै मानने को तैयार नहीं थी। याद है मुझे हर एक-दिन जब तुम मेरी एक झलक देखने के लिए मेरे घर के रास्ते से गुजरते थे। तुम्हारा यू मुझे देखकर मुस्कुराना क्या जानते हो मै अंजान हूं ,,,,,मुझे सब पता है।
Writer_rit-
मैं तुम्हें गलत समझता रहा
तुम्हारे साथ ग़लत करता रहा।।
और मैं जानता हूं सॉरी बोलने से सब टिक नही होता लेकिन इतना बोलने से दिल को थोड़ा सकुन मिलेगा
वो नासमझ सा लड़का बदल रहा है
उस ना समझ लड़के को समझ आ रही है
वो जो बिना सोचे समझे कुछ भी बोल दिया करता था
वो अब नही बोलता बिना सोचे समझे
इस सब की वजह सिर्फ आप हो।।
हा मैं मानता हूं मेरी गलती थी मैंने आपसे लड़ाई किया आपको नही समझा आपका दिल दुखया।
मैं सिर्फ अपने बारे में सोचा, मतलबी हो गया था सिर्फ अपनी चाह में मगन हो गया था तुम्हारे बारे में कुछ सोचा ही नही की आप क्या चाह रखती हो
मै दुनिया मे सिर्फ एक लड़की से प्यार किया हु और वो तुम हो
तुम्हारी जगह
न कोई था ना कोई है और न कोई होगा /(कभी नही )फर्क नही पड़ता तुम पास हो या दूर ,,
तुम्हे पाना जरूरी नही है यार बस तुम्हारा होना ही यही काफी है मेरे लिए
तुम्हारे काबिल नही हु मैं बहुत बुरा हु ना मैं , पर बुरा ही सही प्यार तो सिर्फ तुमसे किया सिर्फ तुमसे-
जा तुझे भुल गए
अब याद नही करेगे
दिल तो तेरे लिए रखा था
किसी और के नाम ना करेंगे।-