Raag Rangini   (Ragini)
223 Followers · 105 Following

Joined 20 August 2018


Joined 20 August 2018
6 HOURS AGO

हमारे दरम्यां इक ही मस~अला रहा हमेशा,
मुझे जवाब की दरकार थी, और वो कोई जवाबदेही नहीं मानता था।

-


9 SEP AT 18:36

शक़्सियत तो हमारी भी ठीक ठाक ही थी,
पर वो क्या है ना, हमारे मुँह में ज़ुबान थी।

-


9 SEP AT 6:36

उस वक़्त तो उसे भी कुछ एहसासात रहे होंगे,
सिर्फ़ दिल दुखाने के लिए इतनी अदाकारी क्यूँ करेगा कोई ।

-


5 SEP AT 15:30

जब से पता चला है उसको उसकी आवाज़ सुन के ही सुकून की नींद आती है मुझे,
वो कतई खामोश हो गया है।

-


4 SEP AT 19:29

शुरुआत से ही जुदा थे हमारे ख़्यालात ,
वो दुनियादारी के लेन देन से ऊपर नहीं सोच पाए कभी,
और हमें ताल्लुक़ात कुछ रूहानी लगे।।

-


3 SEP AT 22:18

भला हुआ जो तू चला गया,
तेरी लत लग ही गई थी लगभग।

-


3 SEP AT 21:48

ख़्वाबों ख्यालों की दुनिया में हम खूब इज़हार ए इश्क़ कर लेते हैं,
ख़ामोशी में ना तो खोने का डर है, ना ठुकराए जाने की ज़िल्लत ll

-


28 AUG AT 0:24

ज़िंदगी का त्यौहार हम ऐसे मनाते हैं,
तू ठहरे या चले जाए, रो नहीं पाते हैं।

-


28 AUG AT 0:15

भागना ही है ना, तो लड़खड़ाना मत,
गर मैं सम्भल गई, तो तुम्हें नहीं संभालूॅंगी ।

-


27 AUG AT 13:34

सुनो, तुम ज़्यादा वक़्त तो नहीं लगाओगे लौटने में,
वो क्या है ना मुझे जल्दी ही आदत पड़ जाती है, अकेले रहने की।

-


Fetching Raag Rangini Quotes