जितनी चाहत थी सब तुझ पर लुटा दी
मेरी रूह में बस अब , तन्हाई बची है !-
Miss_u_Maa ❤️
खोया हूं खुद में , बस खुद की ही तलाश जारी... read more
भले आइना दिखाता है , मेरे चेहरे के बदले चेहरा मेरा
मगर सुकून तब मिलेगा , जब आइने में दीदार होगा तेरा !
-
वक्त की राह ना तक तू , अपने सब्र को खो जाने दे
हूं गुनहगार जो मैं तेरा , तो सनम मुझे मर जाने दे !
-
मिट न जाए कई यादें उसकी , हमारे जहां जहन से
सोच कर इतना , हर रोज तस्वीर उसकी निहारते है !
-
तुम्हे कुछ इस कदर , अलविदा कह जाएंगे सनम
हमारी खबर और कब्र , दोनों तुम्हे नसीब न होगी !
-
ए गालिब , एक तरफा मोहब्बत भी यहां कितनी मुश्किल है
मुकम्मल इश्क है नही इसमें , मगर मौत भी कहां नसीब है !
-
क्या खूब लड़की थी यार वो ...🤎
हजारों ख्वाबों लिए आंखो में , वो मदमस्त गुलाब सी महकती थी
मंजिल मौत है , शायद इसीलिए वो हर रोज बड़ी शान से जीती थी
पुराने ख्यालों की लडकी थी वो , इसीलिए हर टुकड़े को जोड़ती थी
खुद को भूल के सदा वो , मेरी मोहब्बत का बेहद ख्याल रखती थी !
-
जब सुकून मिलता है , महज शादीशुदा को ही चाहने में
तो क्या रखा है , जज़्बात छुपा के , खुद का दिल दुखाने में !
-
एक वादा करो हमसे , ताउम्र इश्क हमारा कम ना होने दोगे
संग रहे या ना रहे हम तुम्हारे , तुम नैनो को ना भीगने दोगे ।
लाख आए मुश्किलें जो ज़िन्दगी में , तुम कभी हारोगे नहीं
रूठे भले सारा जहां , मगर तुम कभी मुस्कुराना भूलोगे नहीं ।
वादा है हमारा तुमसे कि...
बढ़े जिस्मो की दूरियां हमारे दरमियां , सांसों से दूर ना होने देंगे
हम तुम्हारी हर खुशी , सितारों की महफिल सा रंगीन कर देंगे ।
तन्हाई का आलम यू तो , मेरे इश्क के आगे हार जाएगा
फिर भी तन्हाई लगे , तेरा दीवाना तुझे मुस्कुराना सिखाएगा ।
My loving partner....😘😘
-