Mujhe nhi pata,,
Kal acha hoga ya nhiiiii....
Par han aaj bhut khrab h... 😊-
कुछ ख़्वाब अधूरे है,, फिर भी खूबसूरत लगते है..
कुछ लोग दूर है,, फिर भी अपने लगते है,,
जिंदगी में प्यार के रंग नही है,,
फिर भी jindagi रंगीन लगती है,,
-
कभी कुछ टूटकर भी नही टूट पाता..
कभी कुछ जुड़कर भी नही जुड़ पाता..
ये जिंदगी है जनाब!!!!!
यहाँ हँसकर भी खुश नही रहा जाता..!!
-
कुछ तजुर्बे जो कहते है भरोसा न कर ..🤠
और जमाना कहता है मुझपर तो भरोसा कर🤔😇-
बिदाई
जाने क्यों ,,ईश्वर ने ये रीत बनाई..
छोड़ना पड़े घर अपना,,, ये कैसी प्रीत निभाई
वो आँगन ,वो कमरे ,वो बाहों के झूले
सब छूट जाता है,,रह जाती है बस यादें..
गैरों से रिश्ता जुड़ते ही ,,,
क्यों सारे अपने हो जाते है पराए..
क्यों सिखना पड़ता है अपनों के बिना जीना
वो माँ की गोदी में सोना, वो पापा की bike पर बैठना
वो भैया संग लड़ना ...न जाने कितनी बातें..
जो यादें मात्र रह जाती है..
वो घडी बिदाई की देख
भर आती है आँखे सबकी
छोड़ कर अपने पिता का घर ..वो घर अपने पति का संवारती है...
अपनों से दूर होकर,,गैरों को अपना बनाना होता है,,,
ये अजब सा रीत हमे निभाना होता है..🙆♀️🥀-
आसमान में तारे भी
एक वक़्त पर टूट जाया करते हैं
जैसे मन भर जाने पर
कई रिश्ते छूट जाया करते हैं..
-
याद रखना...!!!
मैं कुछ भी कभी भी नही भूलती हूँ...
चाहे किसी का दिया हुआ छोटा सा ख़ुशी हो,,
या किसी का दिया हुआ ,बेसुमार दर्द....🤓-
कुछ खूबसूरत लम्हें गुजर गए
लम्हें अनगिनत यादें बन गए
वे यादें मानों जैसे,,,
मेरे जीने के लिए ,मेरी साँसे बन गए..☺️👻❤️-
बेपनाह इश्क़ में
शिकायतें तो होते ही है..
जो अपने अंदाज से मना ले
..ऐसी मोहब्बत की तलाश है हुजूर..👻❤️-