राधाकृष्ण   (Prachi Mapari)
108 Followers · 85 Following

Joined 16 June 2020


Joined 16 June 2020
4 SEP 2022 AT 10:13


कृष्ण की जो प्रीत है
कृष्ण जिसका संगीत है
नाम लिया जिसका कृष्ण से पहले
तो कृष्ण भी उसके सामने हारे है
समर्पण की परिकाष्ठा है जो
जिनके बिन कृष्ण है अधूरे
वो तो है राधारानी
जो कृष्ण को पूरा करे

प्रेम से बोलो राधे राधे
राधाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ

-


12 AUG 2022 AT 0:00

प्यारी सी नोक झोंक का है ये बंधन
उल जलुल नामो से पुकारने का है ये बंधन
माँ की फटकार से एक दूजे को बचाने का है ये बंधन
कृष्ण बन करोगे हर पल मेरी रक्षा
एैसा है हमारा ये रक्षा बंधन

-


2 MAR 2022 AT 10:41

श्याम तेरी बनसी तो सदा
राधा नाम ही पुकारती है
लेकीन तेरी याद मे
मीरा भी यहा तडपती है
एक नज़र उठा कर
उसे भी देख लीया करो

-


29 APR 2021 AT 17:52

जगत मे फीकी है हर आराधना
बस राधाकृष्ण को ही है साधना
जीवन रूपी अंग पर
चढ़े राधाकृष्ण का परिधान
किसी को नही अब पडना आन
एक कृष्ण ही है तारणहार
बंद कर लू सारे जगत के नयन
प्रप्त जो हुई दृष्टी श्याम घन
जगत मे कुछ ना आये रास
मनको जो भाया है प्रेम रास
भुज गई है सारी तृष्णा
बाकी है तो बस राधाकृष्णा


-


25 APR 2021 AT 15:49

राधा का कृष्ण से होना दूर
और रुक्मिणी का सिंदूर
है एक ही प्रेम के दो रूप

-


26 OCT 2021 AT 11:24

ना मूर्ति में ना प्रतिमा में
कन्हिया को देखा है मन मे
खोल ली जो मन की अखिया
न खोलू रे तन की अखिया
मन से देखु सावरिया को
तन से ना चाहू कुछ और रे

-


12 MAY 2021 AT 18:07

ना समझा किसिने प्रीत को
ना समझा मेरी मीत को
थोप दिया मुझपर रीत को
फिर भी गाती रहि मैं कृष्ण गीत को

-


24 APR 2021 AT 22:07

याद आती है तुम्हारी बार बार
तुम ही हो मेरे तारणहार

-


24 APR 2021 AT 11:24

प्रेम मे ना किसीकी हार होती है ना किसीकी
जीत प्रेम मे होता है तो बस समर्पण

-


19 APR 2021 AT 16:26

किसी ने कहा है सत्य को जानना कठिन है
और उसे स्वीकार करना उससे भी कठिन
वैसे ही जैसे
लोग ईश्वार को जान लेने के बाद भी
समर्पण नही कर पाते

-


Fetching राधाकृष्ण Quotes