Winners are not made
when they win.
Winners are made
when they have already lost,
and still have the courage to lose again.
-
Mujhe samajhna tumhari marzi hai, itna bh... read more
Journeys are alone,
shivering my bones ....
I beat myself everyday,
hitting the milestones ....
-
सफर पर जो निकले हम, खुदा के हवाले चलते हैं ।
समंदर को भी अक्सर, किनारे संभाले चलते हैं ।।
-
कौन हो तुम ?
जो मेरी खैरियत का हाल लेते हो ।
जब अपने नहीं हो मेरे,
फिर क्यों इतना बवाल लेते हो ?
-
शहर भी अक्सर बेगाने होते हैं ।
समंदर भी शांत क्यों ना जाने होते हैं ।।
एक यही खलल देखी है मैंने महफिलों में,
कि टूटे दिल अक्सर दीवाने होते हैं ।।
-
दूर से तो प्यार रहा, शायद ऐसे सभी हो गए ।
उसके शहर जो पहुंचे हम, ना जाने क्यूं अजनबी हो गए ।।
-
तारों के शहर में अक्सर रात नहीं होती ।
अब सो जाते हैं वो भी,
रोज़ाना बात नहीं होती ।।
-
अब ये भी तुम्हें बताने की जरूरत है क्या ।।
तू ही आसमां, तू ही ज़मीं
फिर से चांद तोड़ लाने की जरूरत है क्या ।।
-
हसरते हज़ार करता है लेकिन पूरी कहां कर पाता है ।।
खुद को किसी और का बताता है,
और हो किसी और का जाता है ।।
-