सच्च ही तो है
उन लम्हों में ही जेसे मेने अपनी कहानी देखी भी
जान भी ली
और जी भी ली
ना जाने वो लम्हें कहां गुम हो गए हैं
कहीं मिले तो रोक लूँ
और रख लूँ उन्हें समेट कर अपने पास-
Hey do you remember?
Those days
Our talks
Our laugh
Why it's becomes more strange than close to you
I missed your voice so much ☹️-
वो अक्सर चहकते थे
रातों में उनके अक्ष को मेहसूस करते
कभी आह तो कभी वाह करके
-
बस यही खयाल आता है
तू नहीं तो कोई और केसे
कोई और नहीं तो कोई और भी केसे
दिल में इतनी जगह नहीं अब
कि तू नहीं तो ये देह नहीं-
When each word gives your best imagination and feel more than real life
Makes you dry in mis happen and get you on seventh sky in happiness
Imagine the whole book which yet to be written
Can bleed or give life
-
I found shadow of my favorite person
their words and memories resonating
On their enchanting face I dropped my heart
-
फिर जब हम एक प्यादा की तरह
अलग थलग कर दिए गए
तब पता चला
चाल तो कोई और चल रहा था
और हम इश्क कर बेठे-
लेकिन शायद इस देह में वो प्यार
बाहर नहीं दिखाई देगा
समाज और इनके नियमों के बीच
निचोड़ा जा चुका है
मन में यह प्यार-