R   (....)
4.1k Followers · 165 Following

Joined 4 October 2018


Joined 4 October 2018
12 JUL 2020 AT 20:17

पुरानी यादों को कुछ इस तरह से सहेजना सीखा है हमनें,

कुछ को पन्नों पर उतरना तो कुछ को दफनाना सीखा है हमनें।

-


12 JUL 2020 AT 14:16

Me to my phone

-


11 JUL 2020 AT 21:55

वो शामें बड़ी ख़ास थी,

जो क़भी गुज़री तुम्हारे साथ थी।

-


10 JUL 2020 AT 20:54

कभी तलब रहती थी इन आँखों को तेरे दीदार की,

अब तो तुझे देख कर अक़्सर ये निगाहें नजरें चुरा लेती है।

-


2 JUL 2020 AT 8:26

When you close your eyes for 5 minutes but wake up after 5 hrs..

-


21 JUN 2020 AT 19:26

बाहर बहुत शोर शराबा है,
अंदर पसरा एक सन्नाटा है।

दुनियां की भीड़-भाड़ में यहाँ
हर आदमी अकेला है।

-


10 JUN 2020 AT 17:13

कितनी भी कोशिश कर लूँ,
क्यों अब कोई सच्चा नहीं लगता?

-


9 JUN 2020 AT 7:24

सोचा भी नहीं होगा आइने ने

एक ऐसे इंसा से भी उनका वास्ता होगा,

जो जिंदा तो होगा मग़र जिंदा सा लगता नहीं होगा,

लाश सा होगा पर वो मरा भी नहीं होगा।

-


8 JUN 2020 AT 11:21

अपने अंदर जब झाँक कर देखा,

बस ऐब ही ऐब नजर आया ।

-


7 JUN 2020 AT 10:43

कुछ ख़्वाहिशों दबी हुई है आज भी,

इजाज़त नहीं है अब उन्हें बाहर आने की क़भी भी।

-


Fetching R Quotes