गमों को भी हमने मुस्कुराना सीखा दिया ज़नाब
जब मोहब्बत को मोहब्बत में तालिम खोता हुआ देखा।।
Rashmi sonkar_-
R Sonkar
(रश्मि सोनकर)
845 Followers · 72 Following
Joined 7 May 2021
9 SEP AT 20:09
8 SEP AT 20:09
क्या बतायें तुम्हारे याद का सफर
कितना "बेसफर" कर गया हमें,,
तलब तुम्हारी कुछ इस कदर लगी
कि हम "मंज़िल" का पता ही भूल गये!!
Rashmi sonkar_-
7 SEP AT 18:46
ये कमबख्त मोहब्बत भी न बेचैन कर देती हैं
ये आंखों से शुरू होकर दिल को खाक कर देती हैं।।
Rashmi sonkar_-
6 SEP AT 19:46
दिल हैं बड़ी अजीब चीज हजारों से लड़ जाता हैं
और किसी एक से हार जाता है ।।
Rashmi sonkar_-
1 SEP AT 22:39
तमन्ना हैं ये सिलसिला उम्र भर हो
तुम्हारी हो सूरत हमारी नज़र हो ।।
Rashmi sonkar_-
31 AUG AT 23:07
हंसते हुए मोहब्बत का दर्द छिपा लिया मैंने
और जमाना कहता है कि हम हंसने में माहिर बहुत हैं।।
Rashmi sonkar_-
29 AUG AT 20:19
रस्म ए मोहब्बत का कुछ यूं अदा कर गए वो
जिंदगी हमारी कुछ यूं रुसवा कर गए वो।।
Rashmi sonkar_-
29 AUG AT 9:09
अधूरा इश्क़ वो घाव होता हैं
जिसे कोई मरहम कभी नहीं भर सकता!!🥀🍁
Rashmi sonkar_-