यकीनन माशूका तो हैं सबकी
पर वह चाय है लड़की थोड़ी है,
मुहोब्बत तो होगी हर किसीको
ओरो की तरह धोखेबाज थोड़ी हैं!-
दुनिया के हर तरह के इत्र को आजमाया हैं हमने,
मगर इस मिट्टी की खुशबु को कोही टक्कर ना दे सका😍-
उड़ जा पिंजरे से पंछी,
आपना नया घर बना ले,
अपनों को छोड़ कर तु,
गैरों को अपना बना ले।।-
कस मांडू तुला शब्दात मी
शब्द ही अपुरे पडावे,
अपुरे मांडण्यापूर्वी
स्वतःच निःशब्द व्हावे!!..-
कुछ उमीद ना रख इस बंदे से
जो अब बदल चुका हैं,
इस दुनियां से हारकर अब
बेसहारा घर निकल चुका हैं।
-
इस दिल और दिमाग ने मेरे
खिलाफ क्या ख़ूब साज़िश रचाई है,
यह पत्थर हतेली पर लेकर चला
फ़िर भी ठोकर खाई हैं।।
-
दिल खोया था जिस मोहल्ले में
आज फिर उसी गली से गुजरा हूं,,,,,
पाया हुआ सब छोड़के
फिरसे खुद को धुंडने निकला हूं।।
-
अभिमानाने सह्याद्रीची
छाती फुगली
अन स्वराज्याचा
उद्धार ही जाहला,
मान ही झुकली अन
मुजरा ही जाहला,
कारण राजे तुम्ही
ईतिहास घडविला...🙏-
ना तुझे मिलना चाहता हूं
ना तुझे पाना चाहता हूं,
अब तो मैं तुझसे नहीं
तेरी यादों से मुहोब्बत करता हूं।
-