सच को छुपाने से वो छुप जाता है
मिटता नहीं है,
सत्य अवशेषों पर आधारित मार्ग है
खोज लगातार जारी है।
अधिकार जताने की क्या ज़रूरत है
इसे ज़ाहिर करो,
कुछ भावों को शब्दों की ज़रूरत है
अब तुम्हारी बारी है।
निश्छल प्रेम सिर्फ़ त्याग से मिलता है
प्रेम त्याग दो,
दबी इच्छाओं से पूछ कर देखो कभी
बोझ कितना भारी है।
जीतने दो मुझे जीतना ही होगा मुझे
आशाएँ देख रही हैं,
हार गया मन, आशाओं का त्यौहार है
बंद मुट्ठी में शायद नारी है।-
कुछ कविताएँ
मेरे तुम्हारे प्रेम के
केंद्र बिंदु का सानिध्य लिए
स्वत: ही अलंकृत होकर
उन्मुक्त श्रावण सी
बरस पड़ती हैं
जैसे लज्जा का मोक्तिक
आतुर हो पहली बूंद के
स्पर्श मात्र से ही
खिल उठता है
खारे पानी के बीच
वह अनमोल है
पवित्र है
मेरे तुम्हारे प्रेम जैसा
क्यों है न..-
हर शब्द अर्थ के बिन अधूरा है
और हर अर्थ में उसका शब्द छिपा होता है
बस ऐसा ही मेरा तुम्हारा प्रेम है-
चीत्कार के बीच अब वो शब्दहीन थी
आंँसू भी गिरे पर अब बंजर ज़मीन थी
सिसक के ठहर गया वो मंज़र सहसा ही
लोग कह रहे शायद वो बड़ी हसीन थी-
कुछ अपशब्द कहे नहीं जाते
वो सार्थक शब्दों के साथ लुका-छिपी खेलते हैं
और खेल खेल में रिश्ते हार जाते हैं-
कच्ची ईंट की दीवार से रिश्ते, प्राकृतिक आपदा के अपवाद होते हैं,
पक्की दीवारों के कान से गुज़र कर भी बेवजह के अवसाद होते हैं।-
तुम्हें पता है की मुझे इश्क़ है तुम्हीं से, ख़ैर..
कर दो इज़हार गर है इश्क़ तुम्हें भी किसी से-