R L   (R. L)
2.2k Followers · 10 Following

पहचान तो काम की होती है
दिल के रिश्ते तो यूँही नीभा ये जाते हैं
Joined 17 March 2020


पहचान तो काम की होती है
दिल के रिश्ते तो यूँही नीभा ये जाते हैं
Joined 17 March 2020
26 JUL 2020 AT 13:49

અને મહેનત ને ફળ ની ચિંતા કયાં કરવી પડે છે

-


22 DEC 2021 AT 10:24

ख़ामोश है जुबां न जाने कितने वक़्त से
गुमराह है दिल तेरी यादों के अक्स से
परेशान बहुत है तेरे बेमतलब रशक से
खैर अब इतना ही कह दे,
क्या खता हुई मेरे नादान इश्क से

-


27 NOV 2021 AT 13:00

बात ये नहीं के हम तुम्हें याद है
पर बन बैठे हम तुम्हारे लिए
सिर्फ एक फरियाद है

-


25 NOV 2021 AT 18:51

देखें है अपनो में पराये,
परायो में दरिन्दे देखे हैं
बड़ी जालिम है दुनिया की फितरत
शैतानों के हाथ में भी मासुम परिन्दे देखे हैं


-


1 NOV 2021 AT 22:28

सवालात तो उठे हैं कई पहले भी,
उठेंगे कई बाद भी
अलफ़ाज़ मजबूर है शायद
दबे थे दिल में कल भी,
दबे है कागज में आज भी
समझ में आता ही है कहा
जिदंगी का कोई राज यहाँ
मिटी कई मुहब्बत यहाँ तो
हुए कुरबान मुहब्बत मे
मासुमियत के ताज भी




-


1 NOV 2021 AT 22:00

अकेले है इस शाम में
ना कोई खवाहिश ना अब कोई और आजमाईश
ये इश्क़ की साजिश है बस मतलब की पेदाईश

-


17 SEP 2021 AT 18:17

तुम्हारा नाराज होना कोई बड़ी बात नहीं थी
पर तुमने मनाने का हक भी छीन लिया

-


15 SEP 2021 AT 14:42

इस मायूसी की आग में ,
आखिर हम कबतक जलते रहेगें
खयालात दिल ही दिल में,
आखिर कबतक पलते रहेगें
मतलबी लोग है चारों तरफ,
बेमतलब ही हम कबतक ढलते रहेगें
कह तो रहे हैं हम की हम साथ है तुम्हारे,
फितरत बडी जालिम है तेरी जानेमन,
ऐसे ही साथ हम कबतक चलते रहेगें

-


12 SEP 2021 AT 12:38

काला इश्क़

(Caption में पढे👇)

-


7 SEP 2021 AT 0:25

कहने को तो हर कोई अपना है,
धोखेबाजी तो हर रिश्ते में सहनी है
बड़े चालक है ये जज्बात के सौदागर
दिल है शैतान सा मगर चेहरे पे मासूमियत पहनीं है
कोई करे भी तो आखिर कया करे
ये मजबूरी तो उम्र भर रहनी है
और शिकवा नहीं यहाँ किसी को किसी से
ये बात तो बस कहने भर को ही कहनी है

-


Fetching R L Quotes