When you realise _
ये जो गुजर रहा है यह वक्त नहीं ,
तुम्हारी जिंदगी है
और यह कभी लौट कर वापस नहीं आएगी ..!
-
मिलू कहीं तो इख्तलह कर देना ...!!!
6387315352
जिंदगी के कुछ हादसे उस मोड़ पर ले आते हैं ,
ना कहीं पहुंच पाते हैं
ना वापस लौट पाते हैं ...!!!-
तुम सब अपनी कहानी में हीरो हो दोस्त !
क्योंकि हर एक का संघर्ष हर एक की
कहानी से अलग है ...!!-
प्यार , भरोसा , महोब्बत ये सब आजमा कर देख लिया ,
इनमे से किसी का भी वजूद हमेशा के लिए नही रहता ...!!!-
लोग आज भी कूद रहे हैं इश्क के समंदर में ,
# शायद #
उन्हें पता नहीं , किनारा नहीं इस समंदर का ...!!!-
ख्वाहिशों का काफिला भी बड़ा अजीब है दोस्त ,
वहीं से होकर गुजरता है जहां रास्ता ना हो ...!!!-
जरा जरा खाली करते थे
उसे खुद से ,
जाते जाते भी वो
रह गया मुझमें ...!!!-
अगर लिखी किताब खुद पर
तो हर एक वो बात लिखूंगा ,
कैसे हुआ बर्बाद मैं
अपनी हर एक दास्तान लिखूंगा
कोई पूछेगा कि क्या हुआ
और कैसे हुआ
तो यारो अपनी ही
किस्मत खराब लिखूंगा ...!!!
-
कहानी अभी शुरू होने वाली है
और इस कदर शुरू होने वाली है ,
कि उड़ने के लिए
आसमान भी कम पड़ने वाला है ...!!!-
उसके छोड़ जाने
की तारीख याद है ,
मैं हर साल इसी महीने में
मातम मनाया करता हूं ...!!!-