R.J. shivi Sharma   (Bombaydreamcreation)
195 Followers · 354 Following

Fond of writing,
follow me on instagram
@bombay_dream_creation
Joined 17 May 2018


Fond of writing,
follow me on instagram
@bombay_dream_creation
Joined 17 May 2018
13 APR 2021 AT 19:40

उदासियाँ घर कर रही हैं वजहों का कुछ पता नहीं
हाँ जब तुम थे तो ऐसी बात तो न थी

-


8 APR 2021 AT 1:00

ऐसा नहीं तेरे जाने के बाद किसी को गले से न लगाया
मगर वो मेरे दिल का धड़कना न हुआ इस बार

-


3 DEC 2020 AT 14:18

दिल ही तो है न संग-ओ-ख़ीश्त दर्द से भर न आये क्यूँ
रोयेंगे हम हज़ार बार कोई हमें सताये क्यूँ

दैर नहीं हरम नहीं दर नहीं आस्ताँ नहीं
बैठे हैं रहगुज़र पे हम गैर हमें उठाये क्यूँ

क़ैद-ए-हयात-ओ-बन्द-ए-ग़म अस्ल में दोनों एक हैं
मौत से पहले आदमी ग़म से नजात पाये क्यूँ

'ग़ालिब"-ए-ख़स्ता के बग़ैर कौन से काम बन्द हैं
रोइये ज़ार-ज़ार क्या कीजिये हाय-हाय क्यूँ

-


30 NOV 2020 AT 21:25

इश्क़ का नग़्मा जुनूं के साज़ पर गाते हैं हम🌠
अपने ग़म की आंच से पत्थर को पिघलाते हैं हम 🥀

-


30 NOV 2020 AT 0:59

उल्फत-ए-यार में खुदा से और माँगू क्या,🥀
ये दुआ है कि तू दुआओं का मोहताज न हो😊

-


29 NOV 2020 AT 22:16

सर झुकाओगे तो पत्थर देवता हो जाएगा
इतना मत चाहो उसे वो बेवफा हो जाएगा 🥀

-


27 NOV 2020 AT 13:29

कहानी में अपनी हां थोड़ा झूठ लिखूंगी
मैं अपनी मोहब्बत को बेवफा नहीं लिखूंगी

-


26 NOV 2020 AT 0:28

गिला भी तुझ से बहुत है मगर मुहब्बत भी
वो बात अपनी जगह है ये बात अपनी जगह

-


25 NOV 2020 AT 0:30

धड़कने✨ आज भी बढ़📈 जाती हैं उस लम्हे को याद कर जब मैंने तुझे पहली दफा गले 🤗 से लगाया था! लम्हा वो बहुत खूबसूरत ❤️था! वक़्त 🕗थम सा आज भी जाता है उस बार की तरह जब धड़कनो का शोर हम 👩‍❤️‍👨दोनों ने सुना था! देखो न 😔आज सिर्फ ये यादें🥀 ही हैं मेरे पास 🍁

तुम नहीं 😭😭

-


22 NOV 2020 AT 5:30

हम तो समझे थे कि हम भूल गए हैं उनको,
क्या हुआ आज ये किस बात पे रोना आया?

#gulzaar

-


Fetching R.J. shivi Sharma Quotes