मै तो उस लम्हे के इंतज़ार मे हूँ दोस्त!
जिसमे मेरे चेहरे पर मुस्कराहट हो
लेकिन मेरे आँखों से आँसू निकल रहे हों!!
~✍️R. Chandra.-
यदि वक्त का इंतज़ार मेहनत, लगन और धैर्य से करो तो वक्त आ ही जाता है!!
~R.Chandra.-
Take Some Responsibility And Complete If You Became Success Give Credit To Everyone Whose You Are Close But If You Became Unsuccess Give Credit To Yourself.
Trust ! You Feel Good!!
-
सवाल- फासीवाद कैसे शुरू होता है?
जवाब-"सबसे पहले, वे मूर्खों को आकर्षित करते हैं। फिर, वे बुद्धिमानों का मुंह बंद कर देते हैं।"
~बर्ट्रेंड रसेल
-
मै एक व्यक्ति को देखा,वो जब सुबह उठता है तो अपने ही माता (Paralysis से पीड़ित) को मानसिक प्रताड़ित करता है पिता और बहनों को भी अभद्र और अशोभनीय गालियाँ देता है..
फिर स्नान कर के नीम के पेड़ के पास रखे एक पत्थर पर एक लोटा जल चढ़ाता है!!
अब मै ये समझ नही पा रहा हूँ ये व्यक्ति भगवान को "बेवकूफ" बना रहा है या खुद "राक्षस" बन रहा है!!
-
जो गलती से गलती कर दे उसे माफ कर देना तुम्हारा बडप्पन होगा! लेकिन जो जान-बूझ कर गलत करे, उसे कभी माफ मत करना अन्यथा तुम "कायर" कहे जाओगे!!
~✍️R.Chandra-
अपने अंदर के महाभारत से तुम्हे अकेले ही लड़ना है
जीवन के चक्रव्यूह मे तुम ही कृष्ण हो तुम ही अर्जुन हो!!
~अज्ञात-
अपने अंदर के महाभारत से तुम्हे अकेले ही लड़ना है
जीवन के इस चक्रव्यूह मे तुम ही कृष्ण हो तुम ही अर्जुन हो!!
~अज्ञात-
मनुष्य जब "आत्ममुग्धता" या "अहंकार" के चरम बिन्दु पर पहुँच जाता है तब "प्रकृति" उसे बदलने का "मौका" नही देती है बल्कि उसे "खत्म" कर देती है!!
रावण, हिरण्यकश्यप, शिशुपाल और कंस इसके उदाहरण हैं!!
"Narcissism & Proud"
~R.Chandra.-
आप शिक्षित हो, गलत नही हो लेकिन दुर्भाग्य से बेरोजगार हो...तो सबसे पहले आपके रिश्तेदार ये सिद्ध कर देंगे कि तुम दुनिया के सबसे बदसूरत इंसान हो!!
~Bitter Truth
~✍️R. Chandra.
-