~~~~~~~~ Darling Me ~~~~~~~
Darling, why are you so stressed
Why are you so worried
All thorns are your frnd
All stones are your buddies.
Bloody prints are the love language
Your tears are Your supporters
Don't hit yourself with Your shaky hands
Listen carefully what your Heart says.
Open your eyes, don't Afraid
Just go and get well dressed
Make your face wrinkle free
Just show the world what you see.
You are loved by all your hates
Dear me, please, please behave yourself.-
सुनो फलाने,
अब सुन भी लो,
की अब शायरियां कितनी तुम्हारी याद में लिखूँ
एक एक लफ्ज़ लिखूँ,
जज़्बात लिखूँ,
या तुमसे मिलने की अब फ़रियाद लिखूँ।-
अपनी शामों में हिस्सा फ़िर किसी को ना दिया
इश्क़ तेरे बिना भी मैंने तुझसे ही किया...🥀-
I made a mistake and said to my mom, "Galti to insan se hi hoti haina, Sorry."
And mom said, "hn lkn tu kya hai?"-
ओसारे से गिरे ओस की बूंदों सी
अरे नीर भरे मोरे नैना
सोए ना ये रातों में
पीर भरे मोरे नैना।
मैं प्रेम कैद में एक अरस से
दिन रात ना कुछ सुहाए रे
मैं अलबेली नादानी में
छीन बैठी मोरे चैना।
मैं रहूँ ताक में इक तेरे
दूजा कोई नजर ना आए रे
मैं कठपुतली अब तेरे हाथ की
क्यों इतना मोहे सताये रे।
मैं नदिया हूँ इक शांत सी
चाहूँ तेरे संग बहना
मैं चाहूँ अब प्रीत बंधन में
बंध तेरे संग रहना।
तू शीतल नभ, मैं दिनकर सी
मोहे चंदा तू बना ले रे
मोहे भाये ना ये दुनियां अब
मोहे खुद में कहीं छुपा ले रे।-