Quseem Faruqui   (Quseem Faruqui)
1.3k Followers · 1.4k Following

read more
Joined 18 June 2018


read more
Joined 18 June 2018
5 HOURS AGO

बाकी हैं अभी कई मोड़ ज़िन्दगानी में
देखता चल अभी कई रंग हैं कहानी में
अभी क्या सोचना उम्र की ढलान का
खिलेंगे क्या क्या गुल अभी जवानी में

-


5 HOURS AGO

जैसा चाहो वैसी ज़िन्दगी नहीं मिलती
हर किसी को यहां खुशी नहीं मिलती
सब लाए हैं यहां नसीब अपना अपना
किसीसे किसीकी कहानी नहीं मिलती

-


12 SEP AT 10:33

बस एक जैसा ही दर्द वो बार-बार देता है
आफिस का गुस्सा मुझ पर उतार देता है
ऐसा भी नहीं है के वो प्यार नहीं करता है
करता है तो उलझी लटें भी संवार देता है

-


12 SEP AT 8:00

सूखने नहीं देती ज़ख़्मों को हरा बनाती रहती हूं
एक एक ज़ख़्म को मैं तेरी याद दिलाती रहती हूं

-


12 SEP AT 7:41

दर्द को भी अपनी पहचान मिलनी चाहिए
करा सके एहसास ज़ुबान मिलनी चाहिए

-


12 SEP AT 7:28

मतलब निकल गया है शायद अब जाना चाहता है
किसी और की चाहत होगी मुझे भुलाना चाहता है

-


11 SEP AT 9:35

उम्र के इस पड़ाव पर तितलियां कहां हाथ लगती हैं
वो बचपन था जब तितलियां मुझसे खेला करतीं थीं

-


11 SEP AT 9:19

जिंदगी पहाड़ हो गई है नून तेल के जुगाड़ में
खुद को अब ढूंढना पड़ता है घर के कबाड़ में

-


10 SEP AT 10:27

अभी ग़म हैं मेरे साथ अभी न आओ तुम
भीगे हैं सारे जज़्बात अभी न आओ तुम
कांटों भरा ही है सफर अभी दूर दूर तक
बुने न जाएंगे ख़्वाब अभी न आओ तुम

-


9 SEP AT 12:20

बचपन में जो अकड़ थी वो बाप की बदौलत थी
उसकी उंगलियां हाथों में थीं तो सब सहूलत थी

-


Fetching Quseem Faruqui Quotes