Quseem Faruqui   (Quseem Faruqui)
1.3k Followers · 1.4k Following

read more
Joined 18 June 2018


read more
Joined 18 June 2018
24 APR AT 11:06

करेगा कोशिश जितनी भुलाने की उतनी ज़्यादा याद करेगा
सिर पटकेगा ज़मी पर कभी खुद गिरेंबा अपना चाक करेगा

-


9 MAR AT 13:32

तेरी बेवफ़ाई ने शायर बना दिया
वरगना मैं आदमी किस काम का
जुनून-ए-इश्क़ में क्या हाल हुआ
जिन्दा तो रहा मगर बस नाम का

-


16 FEB AT 12:47

तेरी हर जुस्तजू का मुझे ख़्याल है
तेरा हो न सका मैं मुझे ये मलाल है
सफाई दूं नहीं पास अल्फाज़ कोई
मुनासिब मुझसे तेरा हर सवाल है

-


9 FEB AT 12:53

इतना भी दम न दिल गुर्दों में हो
जिंदा रहूं और शुमार मुर्दों में हो

-


7 FEB AT 7:37

जाने क्या है क्या समझा रही है मुझे
ज़िंदगी हर दिन आज़मा रही है मुझे
मैं मार रहा हूं रोज़ ख़्वाहिशें अपनी
वो ख़्वाब दिखा उलझा रही है मुझे

-


26 JAN AT 18:38

न हो बुलंद आवाज़ तो काम बनता नहीं है
शोर खामोशी का यहां कोई सुनता नहीं है
भरा जा रहा है जेहनों में ज़हर नफ़रत का
नशा मोहब्बत का किसी पे चढ़ता नहीं है

-


23 JAN AT 7:58

नित पीजिए चाय बिन चाय सब सून
जो न पियोगे चाय आलस बढ़ेगा दून

-


19 JAN AT 10:36

घर से लेकर बाज़ार तक सब जगह नफरत ही नफरत है
चलो चलें ख़्वाबों की दुनिया में सुना है वहां मोहब्बत है

-


14 JAN AT 14:20

रिश्ते पतंग की तरह हैं इन्हें जितनी ढील देंगे उतनी ऊंचाई तक जाएंगे
और
लड़ाने की कोशिश करेंगे तो उलझ जाएंगे उलझे तो एक का कटना निश्चित है

-


13 JAN AT 10:47

मज़हबों के बीच से कोई रास्ता निकाला जाए
इंसानों का इंसानों से भी वास्ता निकाला जाए

-


Fetching Quseem Faruqui Quotes