Quseem Faruqui   (Quseem Faruqui)
1.3k Followers · 1.4k Following

read more
Joined 18 June 2018


read more
Joined 18 June 2018
12 JUL AT 12:51

हमारे थे जो वो अब हमारे न रहे
सहारे थे जिनके वो सहारे न रहे
आह: उतर गये सबकी नज़र से
किसी की आंखों के तारे न रहे

-


10 JUL AT 10:24

घर की बातों को न सड़क पर उछालो यारो
दरक न जाएं रिश्ते कहीं इन्हें संभालो यारो

मुश्किल से ही पनपती है मोहब्बत दिलों में
बिखर न जाए ये मोहब्बत इसे बचालो यारो

-


6 JUL AT 23:34

क्या बात है क्यूं इतना जोखिम उठा रहे हो
इस दौर में भी अपनों पर प्यार लुटा रहे हो

अपनों पे प्यार ऐसे ही हमेशा लुटाते रहना
अपनों से हैं जो दूर उन्हे राह दिखा रहे हो

कसीम फारूकी









-


3 JUL AT 13:26

किसी की नज़र में अच्छा हूं किसी की नज़र में बुरा हूं
अलग अलग किरदार में हूं कैसे कहूं कितना मैं खरा हूं

-


3 JUL AT 6:43

किसी को मेरी खामोशियों के दर्द का एहसास न हुआ
मैं तन्हा घुट घुट के जिया कोई अपना मेरे पास न हुआ

-


12 JUN AT 14:20

बहुत कुछ किया है उन्होंने तुम्हारे साथ अब तुम्हारी बारी है
किया करो खिदमत अपने बुर्जुगों की इसी में समझदारी है

जिन्हें अपनी नज़रों से उतारने में तुम्हें कराहियत नहीं आती
न जाने कितनी बार बचपन में उन्होंने तुम्हारी नज़र उतारी है

-


11 JUN AT 12:14

ज़िन्दगी से भी कभी कुछ मलाल हो
खुद से भी खुद का कभी सवाल हो
कुछ हाथों में ही आसमां क्यूं कर हो
अमीरों की किस्मत में भी जवाल हो

-


11 JUN AT 10:08

हर वक्त चढ़ा कर आस्तीन न चला करो
खा जाते हैं अहम् आस्तीन में छिपे सांप

-


10 JUN AT 20:09

दिल के अंदर क्या क्या है उसे छोड़िए जनाब
चेहरे पे जो मुस्कान सजी है उसे देखिए आप

-


10 JUN AT 8:19

जरूरी नहीं सूरज को आईना दिखाया जाए
जरूरी ये है के खुद को आईना बनाया जाए

-


Fetching Quseem Faruqui Quotes