मंजिलें भी तेरी थी.
और रास्ता भी तेरा था
एक तेरा प्यार पा लू,
बस यहीं सपना मेरा था.
मेरे साथ रहने की कसम भी तेरी
थी.
फिर अकेला छोड़ जेन का ख्याल भी
तेरा था.
हाथो में हाथ लेकर
मुझे हसने की सोच भी तेरी थी.
मेरी आंखों में आंसू देने का
सिलसिला भी तेरा था....
मैं क्यू यहाँ तन्हा रह गया?
मेरा दिल सवाल करता है...
किस्मत तो तेरी थी...
पर क्या खुदा भी तेरा था?-
Quoteslife.55
(Quot.eslife55)
9 Followers 0 Following
Joined 27 May 2023
14 MAR 2024 AT 23:40
7 MAR 2024 AT 21:49
तुम्हारी खैरियत पूछू भी तो
किससेतुम्हारी तरफ का तो मेरा,
कोई दोस्त भी नहीं है-
5 MAR 2024 AT 17:05
बातें हज़ार हैं ज़ेहन में मेरे पर
जिससे कह सकूं ऐसा कोई
शख्स खास नहीं-
5 MAR 2024 AT 7:11
.. दिल Ki बात साफ़ साफ़ Bol देनी Chahiye ..!!
!!.. क्योंकि Sach बोलने Se फैसले Hote हैं Aur झूठ Se फांसले-
21 FEB 2024 AT 8:27
आप किसी इंसान के लिए तब तक
अच्छे है जब तक आप उसकी
इच्छानुसार कार्य करते रहे..-
21 FEB 2024 AT 8:24
मैं खो गया हूं कहीं ढूंढे मिला ना मुझ में मैं
दिल मेरा है रिसता खंगालता रहता हूं मन
होंगे सकार कुछ सपने कब सब हारकर बैठा हूं मैं
इक रात का जागा था जो कब हुई सुबह, मैं बेखबर
ये कविता भी है काटती होगी खत्म कब ये समर
कब अंत हो पीड़ा हिअ का कब अंत हो मेरा जीवन
मैं खो गया हूं कहीं ।-
20 FEB 2024 AT 20:45
पूरी रात गुजार दू मैं आपसे बात करते-करते,
आप एक बार कह कर तो देखिए, कि
"आपके बिना नींद नहीं आती".-