गर्मी में भी तुम्हारा ख्याल शीतलता देता है
मानो उस प्यार के झोके मुझे
लोरी सुना रहे हो 🤗
-
Oneliners and twoliners 🤩
Poetry, shayari 💫
Story, philosophy 🤔
R... read more
one of the biggest hypocrisies of the world is people label their dirtiest acts as humane and logical and call the exact same things as unethical when someone else is doing it..
-
Your values are as strong as the price you are willing to pay for them..
-
Life is a lie
Death is the truth
Living the lie
Far away from truth
One day i will achieve
the ultimate growth
No more lies
Shall prevail the truth
Life is a gift, is that a lie
lying is a gift
all gifts are a lie
Only god knows the reality
My illusion is just my sanity..
-
बड़े ख्वाबों को आज़ाद करने दो
छोटी खुशियों को बाहों में भरने दो
मुझे आराम करने दो
ख्यालों की bullet train को express में बदलने दो
हर station क्या नया मिले ज़रा चखने तो दो
मुझे आराम करने दो..-
इंतजार तेरा जब भी देखा
खुद को अकेला ही पाया है
तुझे अपने वजूद का हिस्सा ना बना लूं
ये तेरी गैर मौजूदगी ने सिखाया है..
-
हाल पूछे कोई तो ठीक बताएंगे
ना पूछे तो मौन रह जाएंगे
दिल का बोझ कोई समझेगा नहीं
यह समझ कर हमेशा मुस्कुराएंगे..
-
तन्हा रातों के बीच अनकहे सवाल लिए
याद आता है वो प्यार जो बहुत करीब होकर भी
करीब नहीं है
याद आती है वो सालों साल की पढ़ाई
जिसका फल आज तक नसीब नहीं है
याद आते हैं वो बीते लम्हें
जिन पर कभी उसकी मां की परछाई थी
और फिर मुस्कुरा कर kuku fm की कहानी सुनते
न जाने कब रात ढल जाती है
बिना ख्वाब, बिना ख्वाहिशों के
महज़ एक तसल्ली के साथ
कि कभी तो सवेरा उसका भी होगा..-
नींद तो आई नहीं और रात भी चली गई
बात-मुलाकात इंतजार की अब घड़ी गई
गलत-सही का लेखा-जोखा करते-करते
हर खुशी की लड़ी अधूरी जली रह गई
नाकाम कोशिशों को काम में बदलते बदलते
जो करने में लगी थी वो काम से फिसल गई
बीते और आने वाले कल के बीच लड़ते-लड़ते
न जाने कब वो लड़की खुद से ही संभल गई..
-