Quotes King   (Shabyanand jha)
64 Followers · 43 Following

Shabyanand

https://youtube.com/channel/UCwURVrJzVn3NcVwj7ckwt4w
Joined 17 May 2021


Shabyanand

https://youtube.com/channel/UCwURVrJzVn3NcVwj7ckwt4w
Joined 17 May 2021
26 DEC 2021 AT 9:15

मैं सीख रहा हूँ लिखना, अभी
आप,
शायर ही बताने लगें हमें

-


25 DEC 2021 AT 17:37

मुझे याद आ रहा तेरे बारे मैं
मासूम सा चेहरा
और बेवफ़ाई हकीकत

-


24 DEC 2021 AT 10:07

मुसाफिर मैं अकेला
देख रहा पैसों का खेला
सब तमासा पैसे का
कहीं दिला रहा सम्मान पैसा
कहीं ले रहा जान पैसा
कहीं कोई बटोर रहा खुशीयाँ पैसों से
कहीं पैसा छिन रहा खुशीयाँ

-


23 DEC 2021 AT 9:24

जुदा होना कोई मुश्किल नहीं था
भूलाना तुझे बहोत मुश्किल है
भूलने की कोशिश करना मुश्किल नहीं था
तुझे अपने यादों, आँखों, लबों, जज्बातों
से निकाला बड़ा मुश्किल हैं,

-


23 DEC 2021 AT 9:13

समय तो लगेगा
किसी भी काम मैं
मंजिले करीब करने मैं
समय तो लगेगा
किसी को भी निखरने मैं
सपना अपना पुरा करने में
समय तो लग रहा है
समय तो लगेगा
पर लिखने में,
समय तो लगेगा

-


22 DEC 2021 AT 9:51

अंधेरे मैं कहीं
छुप सी गयी चाँद
मैं इंतेचार् कर रहा उसका
वो बादलों से घूँघट लिए
शर्मा रही
आहिस्ता आहिस्ता
मोहब्बत का इजहार कर रही
दीवाने को सता रही
आहिस्ता आहिस्ता
मोहब्बत का इजहार कर रही

-


22 DEC 2021 AT 9:35

सिखाई हैं मुझे मोहब्बत ने
मोहब्बत की बातें
वो तो नशा हैं जिसमे खुद क ख्याल कहा
वो तो हवा हैं जो हैं हर जगह
हम मोहब्बत क्या करें
हम तो कर रखे हैं मोहब्बत
मोहब्बत करने वालों से

-


21 DEC 2021 AT 17:11

कितनी प्यारी धुप खिली हैं
कितना प्यारा हैं ये आसमाँ
चल रही हवा , बादल चल रहे
क्या खूब हैं नज़ारा
दिल सम्हले ना संभल ना संभल रहा

-


20 DEC 2021 AT 18:15

कभी कम है कभी ज्यादा
प्यार तुमसे
कभी प्यार हैं कभी थोड़ा गुस्सा
पर हैं बेइंतिहा प्यार तुमसे

-


20 DEC 2021 AT 17:38

जिम्मेदारियां एक ऐसी चीज हैं
जो समय के साथ बढ़ती रहती हैं

-


Fetching Quotes King Quotes