मैं सीख रहा हूँ लिखना, अभी
आप,
शायर ही बताने लगें हमें-
https://youtube.com/channel/UCwURVrJzVn3NcVwj7ckwt4w
मुसाफिर मैं अकेला
देख रहा पैसों का खेला
सब तमासा पैसे का
कहीं दिला रहा सम्मान पैसा
कहीं ले रहा जान पैसा
कहीं कोई बटोर रहा खुशीयाँ पैसों से
कहीं पैसा छिन रहा खुशीयाँ-
जुदा होना कोई मुश्किल नहीं था
भूलाना तुझे बहोत मुश्किल है
भूलने की कोशिश करना मुश्किल नहीं था
तुझे अपने यादों, आँखों, लबों, जज्बातों
से निकाला बड़ा मुश्किल हैं,-
समय तो लगेगा
किसी भी काम मैं
मंजिले करीब करने मैं
समय तो लगेगा
किसी को भी निखरने मैं
सपना अपना पुरा करने में
समय तो लग रहा है
समय तो लगेगा
पर लिखने में,
समय तो लगेगा-
अंधेरे मैं कहीं
छुप सी गयी चाँद
मैं इंतेचार् कर रहा उसका
वो बादलों से घूँघट लिए
शर्मा रही
आहिस्ता आहिस्ता
मोहब्बत का इजहार कर रही
दीवाने को सता रही
आहिस्ता आहिस्ता
मोहब्बत का इजहार कर रही
-
सिखाई हैं मुझे मोहब्बत ने
मोहब्बत की बातें
वो तो नशा हैं जिसमे खुद क ख्याल कहा
वो तो हवा हैं जो हैं हर जगह
हम मोहब्बत क्या करें
हम तो कर रखे हैं मोहब्बत
मोहब्बत करने वालों से-
कितनी प्यारी धुप खिली हैं
कितना प्यारा हैं ये आसमाँ
चल रही हवा , बादल चल रहे
क्या खूब हैं नज़ारा
दिल सम्हले ना संभल ना संभल रहा
-
कभी कम है कभी ज्यादा
प्यार तुमसे
कभी प्यार हैं कभी थोड़ा गुस्सा
पर हैं बेइंतिहा प्यार तुमसे-