किताबों को पढ़ने के साथ हमने पढ़ी है,
पिता के माथे पर चिंता की लकीरें....!!-
25 JUL 2023 AT 10:41
25 JUL 2023 AT 10:23
खत्म होती हुई एक शाम अधूरी सी थी बहुत,
जिंदगी से यह मुलाकात जरूरी थी बहुत...!!-
25 JUL 2023 AT 10:19
लोग अगर बेहतर कल के आशा में ना हो ,
तो जिंदा रहने की अभिलाषा शायद ही हो...!-
19 JUL 2023 AT 9:38
मुझे आभास है तुम्हारे प्रत्येक पीड़ा का,
मुझे ज्ञात है कैसे किसी के प्रतीक्षा में
पाषाण हो जाती है आत्मा...-
19 JUL 2023 AT 9:33
When someone ask:-
आपको डांस आता है
Me:- जिंदगी रोज मुजरा करवा रही है
वह भी काउंट होगा क्या ?-
19 JUL 2023 AT 9:32
When someone ask:-
आपको डांस आता है
Me:- जिंदगी रोज मुजरा करवा रही है
वह भी काउंट होगा क्या ?-
8 JUL 2023 AT 9:57
जिस प्रेम में हमारे पास
सिर्फ सवाल बचाते हैं,
वह प्रेम...
ताउम्र हमारा पीछा करता हैं...!!-
8 JUL 2023 AT 9:53
यह तुम जो कहते हो
कोई नहीं अपना..
कभी खुद से पूछो,
क्या तुम किसी की हो पाए...!!-
1 JUL 2023 AT 17:20
मैं जनता हूं एक दिन यह पाने की
विकलता , और न पाने का दुख दोनों
अर्थहीन हो जाते हैं...।।-