दिल बहुत मासूम हैं,
जज्बातों से बारह एक अहसास है,
हर किसी की जिंदगी के अपने-अपने अहसास हैं,
मगर एक दिल ही है,
जो हर धड़कन हर भावना को समझा हैं,
इसलिए दिल मासूम होता हैं|-
मोहब्बत
मोहब्बत वो नहीं हैं,
जो एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से करता हैं,
मोहब्बत की परिभाषा तो
एक सैनिक से पूछों,
जो वतन के लिए मर-मिटने को तैयार हैं|-
शहीद उधम सिंह
आज याद करते हैं उन शहीद क्रांतिकारी को,
जिन्होंने जलियांवाला बाग का बदला लिया,
लंदन की कैक्सटन हॉल की बैठक में
बैठे माइकल ओ'डायर को मार गिराया,
हत्या के आरोप में गिरफ़्तार किया उन्हें,
फांसी पर भी लटका दिया उन्हें,
फांसी पर लटका दिया उन्हें,
पर वो शहीद कहलाए|
-
क्यों गुम-सुम से रहते हो,
न जाने कहाँ खोए से रहते हो,
क्या ख़फ़ा रहते हो हमसे,
क्यों नज़रें फिरा लेते हो हमसे,
न जाने क्या हो गया है तुम्हें,
हर वक्त गुस्सा रहता है तुम्हें,
बस इतना ही कहना चाहती हूँ तुम्हें,
थोड़े से दीवाने बन जाओ,
जिंदगी को खुशहाल बनाओ |-
सामने खड़ी थी ज़िंदगी,
मगर मैं उसे दूर से देखती रही,
कई सवाल थे मन में,
उनके जवाब ढूंढती रही,
ज़िंदगी को जीने को अलावा,
अपने आप में ही उलझी रही|-
लाचार हूँ पर गरीब नहीं,
बुजुर्ग हूँ पर हारा नहीं,
मगर इन्सान हूँ मैं भी।
न जाने क्यों लोग मेरी
कमजोरी का मजाक उड़ाते हैं,
न जाने क्यों लोग हमें भूल जाते हैं,
अपने बड़े बुजुर्गों को पैरों की जूती समझते हैं।
जैसे शिक्षा के लिए गुरु का होना जरूरी हैं,
वैसे ही जिंदगी में बड़े बुजुर्ग होना भी जरूरी हैं,
ज़िन्दगी में सुख दुख हर किसी को मिलते हैं,
मगर बड़े बुजुर्ग किसी किस्मत वाले को ही मिलते हैं।
-
23-जुलाई बहुत खास हैं मेरे लिए,
आज मेरा जन्मदिन ही नहीं,
बल्कि आज तो उनका भी जन्मदिन हैं,
नाम हैं जिनका आजाद,
आजाद हैं जिनके विचार,
नारा था जिनका इन्कलाब जिन्दाबाद,
मकसद था उनका स्वतंत्र हो भारत अपना,
आज आजाद जी को याद करते हैं,
जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हैं।
जय हिंद जय भारत 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳-
चन्द्र शेखर आजाद
कहने को आज मेरा जन्मदिन हैं,
पर हम उन्हें याद करते हैं जिनकी
वजह से ये दिन मेरे लिए खास है।
आजाद जिनका नाम था आजाद जिनकी सोच थी,
इन्कलाब जिन्दाबाद नारा था जिनका
एक ही मकसद था उनका स्वतन्त्र हो भारत अपना,
ऐसे वीर क्रांतिकारी को याद करती हूं,
उनके जीवन का वर्णन करती हूँ।
आजादी की लड़ाई में न जाने कितने क्रांतिकारी कुर्बान हुए,
लेकिन इस लड़ाई में एक क्रांतिकारी ऐसे भी शामिल थे,
जो अंग्रेजों की गोली से घायल तो हुए,
लेकिन मौत को गले अपनी गोली से ही लगा बैठ।
आज़ादी की लड़ाई में आजाद जी के साथ कुछ
और क्रांतिकारी शामिल थे,
शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुख देव,
जैसे क्रांतिकारी अपने देश पर मर मिटने के लिए तैयार थे।
अब क्या ही बताऊँ आजाद जी के बारे में,
खुली किताब के जैसे आजाद सोच वाले हैं,
उनकी कुर्बानी को लिख हूँ भगवान को धन्यवाद करती हूँ,
यह ख़ास दिन मुझे देने के लिए हर रोज शुक्रिया आदा करती हूँ |
जय हिंद जय भारत 🫡🫡-
जिन्दगी सुख-दुःख और रिश्तों का मेल है,
भाग-दौड़ भरी इस दुनिया में कहीं खो गए हैं,
दूसरों के लिए वक्त निकालते हुए,
अपने आप को भूल गए हैं,
सच कहा है जैसे हो वैसे रहा करो,
दूसरों के साथ अपने आपको भी वक्त दिया करो,
अपने साथ भी रहा करो|
-