Cheers to leveling up, Aditya🥂🍻 !
Many many happy returns of the day. 🤗💐
Wishing you blessed with love, laughter and best of health.
May the year ahead bring you everything you've been working toward.
Once again, Happy Birthday
Stay blessed 🙌☺️🌸-
जीवन के
हर एक क्षण मे
प्रकाश होगा।
सुनो,
मेरे अधीर मन
क्या
अंतिम प्रयास होगा ?
कल,
जो बीत गया
उसपे चर्चा ही क्यों...
आज
इन नमकीन बूंदो का भी
अभ्यास होगा।
ये जो दौड़ रहा है
तुममें
सिर्फ पानी तो नहीं...
जज़्बा इसमे भी है;
एक दिन तुम्हे
विश्वास होगा....!-
मैने
नहीं मांगा
ईश्वर से कोई बंधन
ना मांगे
मन्नतें हजार,
और
ना ही बांधे
मौली धागें
तुम्हारे नाम के।
"प्रिये!
तुम मुझे,
आसक्ति के नियति
मे चाहिये...!"-
Like an ink that
dries out when
it touches a paper
I live without
you.-
अनंत ज्वारों को
जय करती
जलमग्न कस्तियॉं
करती है अभिव्यक्ति
निरंकुश षडयंत्रों का
विजय घोषण
सुनो,
इस वीभत्स कुरुक्षेत्र मे
मेरा असफल होना
पराजय का नहीं
अपितु
वीरगति का बिम्ब है...!-
मेरे हिस्से की मिट्टी जब सोख लेगी
तुम्हारे प्रेम की सान्द्रता
जब गुरुत्व विरुद्ध खिल उठे
नील कमल
जब अस्तित्व के कीचड़ की
सभी दरारे भरने लगे
मेरी आत्मा को निगलता तुमसे दूर जाने का भय
समाप्त हो चुका हों
सुनों !
तब मै लौट आउंगी
और,
सदियों से सूखा
मेरे ह्रदय मे पनपता दलदल
फिर हरा हो चुका है...!-