एक खूबसूरत सा सपना तू
ख्वाबों में बस आती है
मिलना न होगा तुझसे, ये सोच
आंखें ये भर आती है
-
क़िस्मत
(Kismat)
3 Followers · 2 Following
Life is not so easy...So just focus on ur goal n grab the opportunity ...Make ur dreams co... read more
Joined 20 April 2021
7 APR 2022 AT 18:32
23 NOV 2021 AT 18:01
हर तरफ़ हर कदम पर
एक साया है तेरा
टूटती है जब भी मेरी आस
एक तेरा ही हाथ सर पर रहता है-
21 NOV 2021 AT 7:11
भूल जा उसे
जिसे फिक्र नहीं तेरी
उसकी दुनिया छोटी नहीं
की तुझ तक सिमट के रह जाए
उड़ना है उसे तेरे बिना
तो खुद को संभाल
चल आगे बढ़
तू भी आगे बढ़-
19 NOV 2021 AT 14:47
एक ज़रा हौसला चाहिए
कुछ दूर चलने को
एक साथ चाहिए
कुछ कदम चलने को
थोड़ी सी हिम्मत भी मिल जाती जो हमे
तो तैयार भी हम आसमां छूने को
कोई हो तो सही विश्वास करे हम पर
है ताकत हम में भी कुछ कर गुजरने को-