क़िस्मत   (Kismat)
3 Followers · 2 Following

read more
Joined 20 April 2021


read more
Joined 20 April 2021
7 APR 2022 AT 18:32

एक खूबसूरत सा सपना तू
ख्वाबों में बस आती है
मिलना न होगा तुझसे, ये सोच
आंखें ये भर आती है

-


16 DEC 2021 AT 16:41

तू मेरा ना होकर भी मेरा है
और मेरा होकर भी मेरा नहीं

-


5 DEC 2021 AT 0:33

फ़िक्र तो करना चाहती हूँ
पर
उसकी फ़िक्र करने में भी डर लगता हैं

-


26 NOV 2021 AT 10:41

तेरी यादों से बाहर कैसे निकले
हम तो जीते ही उन के सहारे है

-


23 NOV 2021 AT 18:01

हर तरफ़ हर कदम पर
एक साया है तेरा
टूटती है जब भी मेरी आस
एक तेरा ही हाथ सर पर रहता है

-


23 NOV 2021 AT 15:28

चलते चलते लड़खड़ाने लगे हैं कदम
अब उम्मीद नहीं किसी से
संभालने की

-


21 NOV 2021 AT 16:45

सब के करीब ला कर मुझे
वो मुझसे ही दूर हो गया

-


21 NOV 2021 AT 7:11

भूल जा उसे
जिसे फिक्र नहीं तेरी
उसकी दुनिया छोटी नहीं
की तुझ तक सिमट के रह जाए
उड़ना है उसे तेरे बिना
तो खुद को संभाल
चल आगे बढ़
तू भी आगे बढ़

-


21 NOV 2021 AT 7:07

ज़रुरत से ज़्यादा उम्मीद
बस
धोखा ही दे सकती है

-


19 NOV 2021 AT 14:47

एक ज़रा हौसला चाहिए
कुछ दूर चलने को
एक साथ चाहिए
कुछ कदम चलने को
थोड़ी सी हिम्मत भी मिल जाती जो हमे
तो तैयार भी हम आसमां छूने को
कोई हो तो सही विश्वास करे हम पर
है ताकत हम में भी कुछ कर गुजरने को

-


Fetching क़िस्मत Quotes