Q khan   (Khan ji ✍️)
333 Followers · 12 Following

read more
Joined 23 March 2019


read more
Joined 23 March 2019
14 FEB 2022 AT 19:03

अब टूट गया दिल💔 तो बवाल क्या करें।
खुद ही क्या था पसंद अब उनसे सवाल क्या करें।— % &

-


22 NOV 2020 AT 6:45

बहुत चल लिए दुनिया के
पिछे-पिछे,
अब खुद को आगे रखने
की बारी है।
दुनिया से दोस्ती बहुत कर ली,
अब खुद से खुद की यारी।

-


3 NOV 2020 AT 6:51

जहां तक रिश्तो का सवाल है तो,
लोगों को आधा वक्त तो आजकल
अनजान लोगों को impress और
अपनों को ignore करने में चले जाते हैं।

-


11 OCT 2020 AT 10:26

प्यारी बहना....दीपा
लाखों में मिलती है तुझ जैसी बहन,
और लाखों-करोड़ों में मिलता है,
मुझ जैसे भाई,
Happy Birthday sis,,,
🎂🎂🎂
सदा मुस्कुराते रहना,,,

-


19 JUN 2020 AT 10:27

आम का एक अदा मुझे
बड़ी पसंद है।
इसे खाते टाइम
अच्छी खासी angel, प्रिया
भी बंदरिया जैसी दिखाई देती है।
😝😛😝

-


3 NOV 2019 AT 7:08

कत्ल करके जाता
तो दुनिया की नजरों
में आ जाता...।
समझदार कातिल था
मोहब्बत करके
छोड़ दिया...।

-


20 OCT 2019 AT 18:08

मेरी आंखें तेरे दीदार को
तरसती है...
मेरा नस-नस तेरे प्यार को तरसती है...
तू ही बता दे कि तुझे बताएं कैसे...
कि मेरी रूह तक तेरी याद मैं तड़पती है...।

-


15 JUN 2019 AT 19:47


ना तुम अपने आप को
गले लगा सकते हो, ना ही तुम
अपने कंधे पर सर रखकर
रो सकते हो, एक दूसरे के लिए
जीने का नाम ही जिंदगी है,
★★★
इसलिए भक्त होने दो जो
तुम्हें चाहते हो दिल से
रिश्ते पैसों के मोहताज नहीं होते,
क्योंकि कुछ रिश्ते मुनाफा नहीं,
देते पर जीवन,
अमीर जरूर बना देते हैं..

-


22 NOV 2020 AT 18:14

नहीं समझ पाया मैं तेरी बेरुखी की वजह,
इसे तो मैंने प्यार का तोहफा समझ कर अपना लिया।
इस तरह लक्षण लगाकर विश्वास पर मेरे,
तुमने दूर होने का मुझसे बहाना बना लिया।
😢😢😢

-


22 NOV 2020 AT 18:13

नहीं समझ पाया मैं तेरी बेरुखी की वजह,
इसे तो मैंने प्यार का तोहफा समझ कर अपना लिया।
इस तरह लक्षण लगाकर विश्वास पर मेरे,
तुमने दूर होने का मुझसे बहाना बना लिया।
😢😢😢

-


Fetching Q khan Quotes