अब टूट गया दिल💔 तो बवाल क्या करें।
खुद ही क्या था पसंद अब उनसे सवाल क्या करें।— % &-
اور میں کسی پر نہیں مرتا صرف ... read more
बहुत चल लिए दुनिया के
पिछे-पिछे,
अब खुद को आगे रखने
की बारी है।
दुनिया से दोस्ती बहुत कर ली,
अब खुद से खुद की यारी।
-
जहां तक रिश्तो का सवाल है तो,
लोगों को आधा वक्त तो आजकल
अनजान लोगों को impress और
अपनों को ignore करने में चले जाते हैं।-
प्यारी बहना....दीपा
लाखों में मिलती है तुझ जैसी बहन,
और लाखों-करोड़ों में मिलता है,
मुझ जैसे भाई,
Happy Birthday sis,,,
🎂🎂🎂
सदा मुस्कुराते रहना,,,-
आम का एक अदा मुझे
बड़ी पसंद है।
इसे खाते टाइम
अच्छी खासी angel, प्रिया
भी बंदरिया जैसी दिखाई देती है।
😝😛😝-
कत्ल करके जाता
तो दुनिया की नजरों
में आ जाता...।
समझदार कातिल था
मोहब्बत करके
छोड़ दिया...।-
मेरी आंखें तेरे दीदार को
तरसती है...
मेरा नस-नस तेरे प्यार को तरसती है...
तू ही बता दे कि तुझे बताएं कैसे...
कि मेरी रूह तक तेरी याद मैं तड़पती है...।
-
ना तुम अपने आप को
गले लगा सकते हो, ना ही तुम
अपने कंधे पर सर रखकर
रो सकते हो, एक दूसरे के लिए
जीने का नाम ही जिंदगी है,
★★★
इसलिए भक्त होने दो जो
तुम्हें चाहते हो दिल से
रिश्ते पैसों के मोहताज नहीं होते,
क्योंकि कुछ रिश्ते मुनाफा नहीं,
देते पर जीवन,
अमीर जरूर बना देते हैं..
-
नहीं समझ पाया मैं तेरी बेरुखी की वजह,
इसे तो मैंने प्यार का तोहफा समझ कर अपना लिया।
इस तरह लक्षण लगाकर विश्वास पर मेरे,
तुमने दूर होने का मुझसे बहाना बना लिया।
😢😢😢-
नहीं समझ पाया मैं तेरी बेरुखी की वजह,
इसे तो मैंने प्यार का तोहफा समझ कर अपना लिया।
इस तरह लक्षण लगाकर विश्वास पर मेरे,
तुमने दूर होने का मुझसे बहाना बना लिया।
😢😢😢-