Pyare Mohan   (✍️ Bajpai Tanu)
718 Followers · 104 Following

Joined 9 March 2020


Joined 9 March 2020
11 APR 2020 AT 16:56

यदि lockdown का समय और बढ़ा,
और नाई की दुकान नही खुली तो,
घर घर से वशिष्ठ मुनि,और मतंग ऋषि,🤓
और कही कही से तो जामवंत भी निकलेंगे😜

-


18 JUL 2021 AT 18:20

जिस्म सारा हटा दिया मैंने...
जिस्म सारा हटा दिया मैंने...
इश्क़ को रास्ता दिया मैंने
आज तो दिल के दर्द पर हँसकर
दर्द का दिल दुखा दिया मैंने...

-


26 JUN 2021 AT 22:37

सब के सपनों की महलो मे
रोशनी बन के में
चंमकुंगा माँ ♥️

कमज़ोरो को में
बल बन के, कंधा दूँगा मैं
हिम्मत दे माँ
शोला बुझने को बारिश हो कर मैं
बरसुंगा ये वादा है माँ♥️

-


18 JUN 2021 AT 17:20

श्मशान के बाहर लिखा था,
" मंजिल तो तेरी यही थी
ज़िन्दगी बीत गयी तुझे यहाँ आते आते,
क्या मिला मतलबी जमाने से ,
अपनो ने ही जला दिया तुझे
जाते जाते..."

-


27 JUL 2020 AT 0:25

किसी से रिश्ता तोड़ना ,
उसके सपनों को एक झटके में दफन कर देना
बहुत बहुत आसान होता है!
बजाय उसको दिखाए गए सपनो में उसका साथ देना..!!

-


24 JUL 2020 AT 18:02

वक़्त ने मुझे सिखाये तो कई सबक
पर अफसोस ! मेरी मासूमियत छीनकर..

-


19 JUL 2020 AT 16:29

सब कुछ अच्छे के लिए होता है और हम इसे बाद में समझते है!!

-


18 JUL 2020 AT 9:45

किसी का असली रंग तब ही सामने आता है
जब हम उसके मतलब के नही रह जाते .....!!

-


16 JUL 2020 AT 12:03

सौ अंधेरों में भी रोशन
उस हकीकत की तलाश है...!!

-


11 JUL 2020 AT 20:57

थम के रह जाती है
जिंदगी.,
जब जम के बरसती है
पुरानी यादें...

-


Fetching Pyare Mohan Quotes