पवन धनंजय ठाकरे   (तुकयादास (अब्द-उल-तुका))
5 Followers · 9 Following

“ ही माझी नव्हे वाणी । ही तो तुकयाची करणी ॥ ”
Joined 9 November 2020


“ ही माझी नव्हे वाणी । ही तो तुकयाची करणी ॥ ”
Joined 9 November 2020

मेरे हिस्से की धूप मुझे भी मिलने दो थोड़ी ।
मुझे भी तो जीने दो बस घड़ी दो घड़ी ॥

-



करुणाद्र केशव कंजनयन को।
शरणागत श्याम शेषशयन को॥

— तुकयादास

-



कोई सुने तो मैं भी कहूं कुछ हाल-ए-दिल उनसे ।
पर सुनकर भी अनसुना कर वो कहते है मुझसे ॥

तुम्हें “ कुछ कहने की ज़रूरत नहीं ”...

— “ पवन ”

-



कोई सुने तो मैं भी कहूं कुछ हाल-ए-दिल उनसे ।
पर सुनकर भी अनसुना कर वो कहते है मुझसे ॥

तुम्हें “ कुछ कहने की ज़रूरत नहीं ”...

— “ पवन ”

-



बड़े मुश्किल से आया हैं एक़ीन मेरे मोहन ।
अब मुझे संभालना बस तेरी जिम्मेदारी है ॥

-



तेरे नयनन की कशिश, इस क़दर है मोहन ।
जिसने लड़ाई अखियां, दीवाना हो गया ॥

-



रिमझिम बरसती यादें तेरी बारिश के बूंदों सी ।
मेरे रूखेसुखे मन को हैं नव संजीवनी जैसी ॥

— पवन

-



शब्दपक्षी झेपावले कल्पनेच्या अक्षरांगणी ।
विस्मित होऊनी बघती सारे चित्रकविता पाहुनी ॥

— पवन

-



आठवावे तुला तरी, विसरलोच होतो कधी।
नित्य स्मृती तू माझी, वाहती भावनदी॥

— पवन

-



मनमोहन मुखराविंद मनोहर माधवके ।
निहार निहार नटवरको निहाल नयन भये॥
— पवन

-


Fetching पवन धनंजय ठाकरे Quotes