तुझे खोना तय था
पर तुझे न पाने का गम बाकी है
तू रहनुमा था इस इश्क का
मेरे सपनो में तेरा आना काफी है
नामुकम्मल सा मिलना तेरा
अधूरा सा इश्क ये अधूरा ही काफी है-
🤓GGVian🤓
*Economics Student*
YourQuote member by choice❣️
In this world full of show-off, there will be someone who will accept you for who you are, with no conditions, no limits, and no fake infatuation.
He will support you for who you are, will not try to change you, he will love you without imposing his views on you.
Indeed— % &-
जिंदगी के सारे गमों को भुलाएं
चलो कहीं दूर हम अपना एक आशियाना बनाएं
साथ हंसें साथ रोएं
साथ प्यार के गीत गुनगुनाएं
चलो कहीं दूर हम अपनी जिंदगी बसाएं
खुशी के लम्हों को यादगार बनाएं
चलो कहीं दूर प्यार का दीप जलाएं
दोनो एक दूसरे के हो जाएं
इस नफरत भरी दुनिया में अपनी किस्मत आजमाएं
चलो कहीं दूर हम अपना एक आशियाना बनाएं— % &-
शीशमहल में अपने वो आसमानों से घिरा है
एक गरीब है जो जमीन से लिपटा पड़ा है
झुकता नही है वो किसी के आगे
भले ही वो गरीब है..पर
चंद पैसों से अपना जमीर बटोरे रखा है
तुम इठलाते रहो अपने झूठे शान पर
ये गरीब है साहब
जो मेहनत का ईमान जोड़े रखा है
-
हाय ये दिसंबर की सर्द रात
और कुछ उमड़ते जज़्बात
कुछ दिनों में नए साल की सौगात
कुछ पाने और कुछ खो जाने का एहसास
हाय ये दिसंबर की सर्द रात
साल की ये आखिरी बरसात
कुछ तेरी कुछ मेरी
उन खास पलों की वो बात
उन पलों को जीने का एहसास
हाय ये दिसंबर की सर्द रात-
अकेलेपन की गुरुरियत से महफूज हूं मैं❤️
शुक्र है साथ होने को एक शक्स मेरे साथ है-
वक्त आने दो जनाब
प्यार का हिसाब लगाया जाएगा
जितना तुम रोए हो
उतना उसे भी रुलाया जायेगा
जितना तुम तड़पे हो
उसे भी तड़पाया जायेगा
कद्र उसे तभी होगी तुम्हारी
जब उसे भी सताया जायेगा
-
निगाहों की हसरत भी इतनी,
इन्हे तुम्हारा दीदार चाहिए
मेरी चाहत भी उतनी ही,
मुझे तुम्हारा प्यार चाहिए-
क्यूं बार बार याद आते हो तुम
सपनो में भी रुलाते हो तुम
पाने की चाह जगाते हो तुम
खोने का एहसास दिलाते हो तुम
हकीकत से रूबरू कराते हो तुम
खो तो चुकी हूं मैं तुम्हे
अब क्यूं दिल जलाते हो तुम
क्यूं बार बार लौट आते हो तुम!!!-